Latest News : शेयर बाजार में मजबूती

By Surekha Bhosle | Updated: October 27, 2025 • 10:44 AM

सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर 84,800 के पार

निफ्टी 180 अंकों की छलांग के साथ 25,700 के करीब

शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 27 अक्टूबर को (sensex) सेंसेक्स करीब 600 अंक ऊपर 84,800 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 180 अंक की तेजी है, ये 25,980 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी है। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV), एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में तेजी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस नीचे हैं

निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी है। NSE के बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स करीब 2% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। FMCG में मामूली गिरावट है।

मार्केट में तेजी

अन्य पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी अब ‘संपत्ति’: मद्रास हाईकोर्ट

जयेश लॉजिस्टिक्स का IPO आज से ओपन

जयेश लॉजिस्टिक्स का IPO आज से ओपन हो गया है। निवेशक 29 अक्टूबर तक इसमें निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹116 से ₹122 तय किया है। IPO के जरिए कंपनी 28.63 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

24 अक्टूबर को FIIs ने 622 करोड़ के शेयर्स खरीदे

शेयर बाजार कब शुरू हुआ था?

मुंबई का शेयर बाजार – सन् १८७५ में स्थापित यह एशिया का पहला शेयर बाजार है। शेयर बाजार डिमांड और सप्लाई के सिद्धांत पर काम करता है। निवेशक शेयर खरीदते या बेचते हैं, और उनकी कीमतें बाजार की स्थिति और कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर बदलती रहती हैं। निवेश करने के लिए डीमैट खाता और ट्रेडिंग खाता खोलना होता है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MarketUpdate #Nifty #Sensex #StockMarket