Latest News-Share Bazar : शेयर बाजार में जोरदार तेजी

By Surekha Bhosle | Updated: September 29, 2025 • 10:57 AM

सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, 80,850 के स्तर पर बंद

निफ्टी में 130 अंकों की मजबूती, 24,500 के करीब

सोमवार, 29 सितंबर को शेयर बाजार (stock market) में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक की तेजी के साथ 80,850 पर कारोबार कर रहा। निफ्टी में भी करीब 130 अंक की तेजी है, ये 24,780 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर्स में तेजी और 9 शेयर्स में गिरावट है

NSE के मेटल और (PSU) बैंक सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो, IT, मीडिया, फार्मा, रियल्टी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी है। सिर्फ FMCG सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है।

मार्केट में मिला-जुला कारोबार

शेयर बाजार में तेजी के क्या कारण हैं?

तेजी के बाजार में तेजी कई अलग-अलग कारणों से हो सकती है, जैसे मजबूत अर्थव्यवस्था, उच्च उपभोक्ता खर्च, स्टॉक मूल्यांकन में वृद्धि और अपेक्षा से अधिक आय जारी होना।

शेयर बाजार का मालिक कौन है?

Rakesh Jhunjhunwala 63rd Birth Anniversary: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के मशहूर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) भले ही अब हम लोगों के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कहानी आज भी लाखों-करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत का काम करती है. उनकी कहानी है ही इतनी दिलचस्प.

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #BSE #HindiNews #IndianMarkets #LatestNews #MarketRally #Sensex #StockMarket