Latest News : शेयर बाजार में जोरदार तेजी

By Surekha Bhosle | Updated: December 12, 2025 • 10:41 AM

सेंसेक्स में 350 अंकों की उछाल

निफ्टी में 100 अंकों की बढ़त

शुक्रवार, 12 दिसंबर को सेंसेक्स 350 (sensex) अंक चढ़कर 85,150 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की बढ़त है, ये 26,000 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी है। L&T, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी है। जोमैटो, इंफोसिस और (HCL) टेक में मामूली गिरावट है।

निफ्टी के 50 में 37 शेयरों में तेजी है। आज NSE के मेटल, मीडिया, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। IT में मामूली गिरावट है

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट का IPO आज से ओपन

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO कल आज (12 दिसंबर) से ओपन हो रहा है। निवेशक इसमें 16 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 10,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल है। जिसमें प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन अपनी 9.9% हिस्सेदारी बेच रही है।

अन्य पढ़ें: Namo Bharat: नमो भारत ट्रेन ने सराय काले खां छुआ

बाजार को घरेलू निवेशक संभाल रहे, इस महीने ₹36,101 का शेयर खरीदा

कल 426 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार

शेयर बाजार में आज यानी 11 दिसंबर को बढ़त रही। सेंसेक्स 426 अंक की तेजी के साथ 84,818 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में भी करीब 140 अंक की बढ़त रही, ये 25,898 पर बंद हुआ है।

वहीं सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 में तेजी रही। निफ्टी के 50 में 39 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली।

1 शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?

ब्रोकरेज शुल्क कुल टर्नओवर का 0.05% है। मान लीजिए आपने जो शेयर खरीदा है उसकी कीमत ₹100 है। तो ब्रोकरेज शुल्क ₹100 का 0.05% है, यानी ₹0.05। इस तरह, ट्रेडिंग पर कुल ब्रोकरेज शुल्क ₹0.05+ ₹0.05 है, जो ₹0.10 (खरीदने और बेचने के लिए) है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MarketUpdates #Nifty50 #Sensex #StockMarket