Multibagger Stock : 6 रुपए के शेयर ने मचा दिया तूफान, सिर्फ 5 साल में करोड़ों का रिटर्न

By Ankit Jaiswal | Updated: May 12, 2025 • 12:09 AM

अब ग्रीन गोल्ड बन चुका है ये स्टॉक

कभी गुमनाम-सा दिखने वाला ये स्टॉक अब ग्रीन गोल्ड बन चुका है। कभी सिर्फ 6 रुपए वाला शेयर अब 739 रुपए पर पहुंच गया है। 5 साल में शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ये शेयर रिफेक्स रिन्यूएबल्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Refex Renewables & Infrastructure Ltd) का है। अप्रैल 2025 में लगातार तीसरा बड़ा सरकारी ऑर्डर मिलने के बाद से शेयर में तेजी देखने को मिल रही थी हालांकि, शुक्रवार 9 मई को इसमें 2.08% की गिरावट आई और 739 रुपए पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इस शेयर की रिटर्न हिस्ट्री और परफॉर्मेंस…

एक के बाद एक तीन बायो-CNG प्लांट्स का जैकपॉट

रिफेक्स रिन्यूएबल्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को अप्रैल 2025 में 250 TPD बायो-सीएनजी प्लांट की स्थापना का प्रोजेक्ट मिला है। जिसकी वैल्यू 78.54 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को 19 महीने में पूरा करना है। इससे पहले अप्रैल में ही कंपनी को 200 TPD प्लांट का ऑर्डर, 5 अप्रैल को कोयंबटूर में 250 TPD प्लांट का PPP मॉडल पर ऑर्डर मिल चुका है।

1,166 रुपए तक पहुंच गया था शेयर

नवंबर, 2024 में ये Share 1,166 रुपए तक पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट शुरू हुई और 48% तक की गिरावट आ गई। हालांकि, अप्रैल 2025 आते ही Share में फिर जोश दिखा और सिर्फ एक महीने में ही 14% तक उछाल आया। मई में भी Share में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

लॉन्ग टर्म में शेयर ने बनाया करोड़पति

5 साल में रिफेक्स रिन्यूएबल्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के Share ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 2019 में इस Share का भाव सिर्फ 6 रुपए था। तब अगर किसी ने सिर्फ 1 लाख रुपए लगा दिए होते तो आज इस Share की कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए होती। पिछले 4 साल में इसका रिटर्न 9000% से ज्यादा रहा है। 2019 से अब तक शेयर 12000% से भी ज्यादा मुनाफा करा चुका है। दिसंबर तिमाही तक शेयर में रिटेल इंवेस्टर्स की हिस्सेदारी 25.1% तक थी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews Multibagger Stock share Share Market Stock trendingnews