Share Market Closing:  बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

By Surekha Bhosle | Updated: July 4, 2025 • 5:02 PM

सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा, निफ्टी 25400 के पार

Sensex-Nifty Closing Bell: शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) बढ़त के साथ बंद हुआ।  30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 193.42 अंक उछलकर 83,432.89 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 55.70 अंक बढ़कर 25,461.00 अंक पर आ गया। 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव के बाद बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने खुद को संभाल लिया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 193.42 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 83,432.89 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी  55.70 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25,461.00 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

3 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने 1,333 करोड़ के शेयर खरीदे

कल 400 अंक चढ़कर 170 अंक गिरा था बाजार

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 3 जुलाई को सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 83,239 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 48 अंक की गिरावट रही, ये 25,405 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 गिरकर बंद हुए। कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और अडाणी पोर्ट्स में गिरावट रही। मारुति, इंफोसिस और NTPC में खरीदारी रही।

निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट और 17 में तेजी रही। जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। NSE के मेटल, रियल्टी और सरकारी बैंकिंग शेयरों में 1% तक गिरावट रही। मीडिया, FMCG, ऑटो और फार्मा शेयरों में उछाल रही।

Read Also: Share Market : ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का बुरा हाल

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Share Market Closing bakthi breakingnews delhi latestnews Sensex trendingnews