Latest News : सेंसेक्स 54 अंक गिरकर 85,213 पर बंद

By Surekha Bhosle | Updated: December 15, 2025 • 5:24 PM

15 दिसंबर को फ्लैट कारोबार रहा। सेंसेक्स (sensex) 54 अंक गिरकर 85,213 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 20 अंक की गिरावट रही। ये 26,027 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में बढ़त रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट और 22 में बढ़त रही। वहीं 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट रही। वहीं IT और (FMCG) शेयर्स में बढ़त रही।

मार्केट में गिरावट

अन्य पढ़ें: Ahmed Al Ahmed : सिडनी गोलीबारी में हीरो बने अहमद अल अहमद…

KSH इंटरनेशनल का IPO 16 दिसंबर से ओपन होगा

KSH इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO 16 दिसंबर से ओपन होगा। इसमें 18 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 710 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO में 420 करोड़ रुपए के फ्रैश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं प्रमोटर्स 290 करोड़ रुपए के शेयर (ऑफर-फॉर-सेल) बेचेंगे।

बाजार को घरेलू निवेशक संभाल रहे, इस महीने ₹39,970 का शेयर खरीदा

बीते हफ्ते बाजार में रही थी तेजी इससे पहले शुक्रवार यानी 12 दिसंबर को शेयर बाजार में बढ़त थी। सेंसेक्स 449 अंक चढ़कर 85,267 के स्तर पर बंद हुआथा। निफ्टी भी 148 अंक चढ़ा, ये 26,046 के स्तर पर बंद हुआ था।

सबसे अच्छा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है?

बीएसई शुरुआती लोगों के लिए अधिक उपयुक्त है, जबकि एनएसई अनुभवी निवेशकों और व्यापारियों के लिए अधिक उपयुक्त है। यदि आप भारत में निवेशक हैं जो नई कंपनियों के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं, तो बीएसई एक आदर्श विकल्प होगा।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MarketUpdate #Nifty50 #Sensex #StockMarket