Sensex : सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद

By Surekha Bhosle | Updated: December 23, 2025 • 4:50 PM

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 43 अंक की गिरावट के साथ 85,525 पर बंद हुआ। दिनभर बाजार में खरीद और बिकवाली का दबाव बना रहा।

निफ्टी में हल्की मजबूती, निवेशकों को मिला सहारा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) मामूली तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा। हालांकि सेक्टोरल दबाव के कारण इसकी बढ़त सीमित रही।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी 23 दिसंबर को शेयर बाजार में करीब 400 अंक का उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 85,525 पर बंद हुआ। निफ्टी में 5 अंक की तेजी रही, ये 26,177 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 नीचे बंद हुए। इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एयरटेल में 1.5% तक गिरावट रही। ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट और (TMPV 1%) बढ़कर बंद हुए।

निफ्टी के 50 में से 26 शेयर्स गिरकर बंद हुए। NSE के IT, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में आज गिरावट रही। वहीं, FMCG, मीडिया और मेटल ऊपर बंद हुए

अन्य पढ़े: Freddys 2 worldwide collection : Freddy’s 2 बॉक्स ऑफिस हिट, गिरावट के बावजूद रिकॉर्ड…

मार्केट में तेजी

सोमवार को DIIs ने ₹2,700 करोड़ के शेयर्स खरीदे

कल बाजार में तेजी रही थी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 22 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 638 अंक चढ़कर 85,567 पर बंद हुआ है। निफ्टी में भी 206 अंक की तेजी रही, ये 26,172 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। इसके अलावा बैंक और फार्मा शेयर भी चढ़े।

सेंसेक्स और निफ्टी में क्या अंतर है?

सेंसेक्स और निफ्टी शेयर बाजार के सूचकांक हैं। सेंसेक्स, ‘स्टॉक एक्सचेंज सेंसिटिव इंडेक्स’ का संक्षिप्त रूप है, जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का शेयर बाजार सूचकांक है। दूसरी ओर, निफ्टी, जिसका अर्थ है ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फिफ्टी’, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक है।

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #StockMarket #Sensex #MarketUpdate