Sensex : सेंसेक्स 270 अंक लुढ़ककर 81,909 पर बंद

By Surekha Bhosle | Updated: January 21, 2026 • 4:42 PM

आज घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 270 अंकों की गिरावट के साथ 81,909 के स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में बाजार दबाव में रहा, जिससे निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।

निफ्टी में भी गिरावट, 75 अंक नीचे फिसला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बाजार की कमजोरी से अछूता नहीं रहा। (Nifty) निफ्टी 75 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जिससे यह साफ संकेत मिला कि व्यापक बाजार में बिकवाली का माहौल बना रहा।

शेयर बाजार में आज यानी 21 जनवरी (बुधवार) को गिरावट देखने को मिली। (sensex) सेंसेक्स 270 अंक गिरकर 81,909 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 75 अंक गिरा, ये 25,157 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स में अपने दिन के निचले स्तर 81,124 से 1,000 अंक से ज्यादा और निफ्टी में डे लो 24,919 से 300 अंक से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली। वहीं बैंकिंग शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली

सोर्स: BSE/NSE

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

20 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने ₹2,191 करोड़ के शेयर्स बेचे

अन्य पढ़े: Gold price 21/01/26 : 3 दिनों में सोना ₹6000 महंगा! आगे और बढ़ेगा?

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज IPO का दूसरा दिन

शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज IPO में निवेश करने का आज दूसरा दिन है। यह 22 जनवरी तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। इस IPO में प्राइस बैंड ₹118 से ₹124 प्रति शेयर है, और रिटेल इन्वेस्टर मिनिमम 120 शेयर्स के एक लॉट पर बिड लगा सकते हैं, जिससे न्यूनतम निवेश ₹14,880 होगा। कुल इश्यू साइज ₹1,907 करोड़ है, जिसमें ₹1,000 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹907 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

कल बाजार में गिरावट रही थी

मंगलवार 20 जनवरी को सेंसेक्स 1065 अंक (1.28%) गिरकर 82,180 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 353 अंक (1.38%) की गिरावट रही। ये 25,233 के स्तर पर आ गया।

मार्केट एक्सपर्ट्स बाजार में गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद को मान रहे हैं। इसके अलावा तीसरी तिमाही में रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों के मुनाफे में कमी भी इसका कारण माना जा रहा है।

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #StockMarketToday #SensexFall #MarketUpdate