भारतीय शेयर बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 296 अंकों की गिरावट के साथ 82,269 पर बंद हुआ। वैश्विक संकेतों और सेक्टर-विशेष बिकवाली का असर बाजार की चाल पर साफ दिखा।
निफ्टी में भी दबाव
98 अंकों की गिरावट के साथ फिसला प्रमुख सूचकांक- वहीं, एनएसई (Nifty) निफ्टी 98 अंक गिरकर निचले स्तर पर बंद हुआ। दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन कारोबार के अंतिम सत्र में बिकवाली हावी रही।
बजट से दो दिन पहले आज 30 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 296 अंक (0.36%) गिरकर 82,269 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 98 अंक (0.39%) की गिरावट रही, ये 25,320 पर बंद हुआ। मेटल शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं। (FMCG) में खरीदारी रही।
निफ्टी बैंक इंडेक्स पर भी दबाव रहा। ये 347अंक (0.58%) गिरकर 59,610 के लेवल पर आ गया है। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी में अभी और तेजी की गुंजाइश है और यह ऊपर में 25,600 के लेवल तक जा सकता है। 25,450 पहला लेवल है जिस पर नजर रखनी होगी।
बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी कंपनियों के आज तिमाही नतीजे
आईटीसी, वेदांता, डिक्सन टेक, वोल्टास और ब्लू स्टार जैसी कंपनियों के नतीजे कल बाजार बंद होने के बाद आए थे, इसलिए आज इनके शेयरों में हलचल रही। वहीं आज बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, ब्लू डार्ट, NALCO, मीशो जैसी कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं।
अन्य पढ़े: Weather- बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड, सोनमर्ग सबसे सर्द
साउथ इंडियन बैंक के CEO शेषद्रि इस्तीफा देंगे, शेयर 18% टूटे
साउथ इंडियन बैंक के शेयर 14.93% टूटकर 37.65 रुपए पर बंद हुए। सुबह इसमें 18% की गिरावट थी। यह 36 रुपए के करीब आ गया था। बैंक के MD और CEO पीआर शेषद्रि के इस्तीफे की खबर के बाद कंपनी के शेयर गिरे हैं।
29 जनवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में पीआर शेषद्रि ने जानकारी दी कि वे अपना मौजूदा कार्यकाल खत्म होने के बाद दोबारा सीईओ पद की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे।
उन्होंने बताया कि वे अपने व्यक्तिगत हितों और निजी कामों पर ध्यान देना चाहते हैं। हालांकि, वे तुरंत पद नहीं छोड़ रहे हैं। उनका मौजूदा कार्यकाल 30 सितंबर 2026 तक है।
अन्य पढ़े: