Sensex : सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट

By Surekha Bhosle | Updated: January 13, 2026 • 11:00 AM

घरेलू शेयर बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 200 अंक टूटकर कारोबार करता नजर आया, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

निफ्टी 50 अंक लुढ़ककर 25,750 के स्तर पर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ 50 अंक नीचे 25,750 के आसपास ट्रेड करता दिखा। बाजार में चौतरफा बिकवाली का दबाव बना रहा।

शेयर बाजार में आज यानी 13 जनवरी को गिरावट है। (sensex) सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 83,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है। ये 25,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी है। ऑटो और (IT) शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के मीडिया सेक्टर में 1.12% की तेजी है।

अन्य पढ़े: Delhi- एमपीएटीजीएम सफल, राजनाथ बोले- आत्मनिर्भर भारत की बड़ी छलांग

मार्केट में तेजी

भारत कोकिंग कोल का आईपीओ का आखिरी दिन

मेनलाइन सेगमेंट में ‘भारत कोकिंग कोल’ (BCCL) का आईपीओ में अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक कम से कम 600 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी स्तर पर ₹13,800 निवेश करने होंगे।

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #StockMarket #Sensex #IndianMarkets