Sensex : सेंसेक्स 487 अंक उछलकर 82,344 पर बंद

By Surekha Bhosle | Updated: January 28, 2026 • 5:16 PM

हफ्ते के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया और सेंसेक्स मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ।

निफ्टी भी रफ्तार में

167 अंकों की छलांग के साथ इंडेक्स मजबूत- निफ्टी ने भी सेंसेक्स का साथ देते हुए निवेशकों को राहत दी और हरे निशान में क्लोजिंग दी।

शेयर बाजार आज यानी 28 जनवरी (बुधवार) को तेजी के साथ बंद हुआ। (sensex) सेंसेक्स 487 अंक चढ़कर 82,344 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 167 अंक चढ़ा, ये 25,342 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने दिन के ऊपरी स्तर से करीब 650 अंक और निफ्टी भी डे हाई से 185 अंक गिरा था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 82,503 का और (Nifty) निफ्टी ने 25,372 का हाई बनाया था।

ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.4% की तेजी देखने को मिली। फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, IT, मीडिया, मेटल, सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी 2.5% तक की तेजी रही

सेंसेक्स 30 में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिल रही है। BEL, जोमैटो और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 9% तक की तेजी है। वहीं एशियन पेंट्स, मारुती सुजुकी और सन फार्मा के शेयर्स में 4% तक की गिरावट रही।

ग्लोबल मार्केट में भी तेजी रही

अन्य पढ़े: Pakistan T20 World Cup : टीम घोषित, फिर भी पाकिस्तान खेलेगा या नहीं?

27 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने ₹3,068 करोड़ के शेयर्स बेचे

कल सेंसेक्स 319 चढ़कर 81,857 के स्तर पर बंद हुआ था

शेयर बाजार यानी 27 जनवरी (मंगलवार) को तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 319 चढ़कर 81,857 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 126 अंक चढ़ा, ये 25,175 के स्तर पर बंद हुआ था।

मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 3% की तेजी रही। PSU बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 30 में से 18 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली थी।

एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में 5% तक की तेजी रही। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर्स में 3% तक की गिरावट रही थी।

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #StockMarketToday #SensexRally #MarketGains