Latest News Gold-Silver : आज सोना सस्ता, चांदी महंगी

By Surekha Bhosle | Updated: September 19, 2025 • 1:05 PM

सोना ₹294 गिरा, चांदी ₹1.29 लाख प्रति किलो पहुंची

चांदी की चमक बढ़ी

Gold-Silver : सोने के दाम में आज (Gold-Silver) यानी 19 सितंबर को गिरावट है। ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 294 रुपए गिरकर 1,09,873 पर आ गया है। इससे पहले कल ये 1,10,167 रुपए पर था

वहीं चांदी (Silver) भी 600 रुपए बढ़कर 1,28,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले 18 सितंबर को चांदी 1,27,100 रुपए पर थी। वहीं 16 सितंबर को सोने ने 1,10,869 रुपए और चांदी ने 1,25,756 रुपए के ऑल टाइम हाई बनाया था।

इस साल सोना ₹33,711 और चांदी ₹42,483 महंगी हुई

दुनिया में सबसे सस्ता सोना कौन सा है?

इंडोनेशिया भी अच्छी क्लाविटी और दुनिया में सबसे सस्ता सोना के लिए जाना जाता है. इंडोनेशिया में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,330,266 IDR (इंडोनेशियाई रुपिया) प्रति 10 ग्राम, लगभग 71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

धरती पर सोने की उत्पत्ति कैसे हुई?

सोना निश्चित रूप से इस ग्रह से नहीं आया है। वैज्ञानिक इस बात पर सहमत हैं कि यह उल्कापिंडों की बौछार से पृथ्वी पर आया था। इसकी उत्पत्ति किसी सुपरनोवा विस्फोट या दो न्यूट्रॉन तारों की टक्कर से हो सकती है। जैसा कि हम जानते हैं, सोना इतना कीमती खनिज है कि इसकी उत्पत्ति किसी साधारण खनिज से नहीं हो सकती ।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #GoldPriceToday #GoldRates #HindiNews #IBJAUpdate #LatestNews #MarketTrends #PreciousMetals