Stock Market : शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी

By Surekha Bhosle | Updated: July 29, 2025 • 5:09 PM

सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 81,338 पर बंद

Stock Market : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (29 जुलाई) को सेंसेक्स (Sensex) 447 अंक चढ़कर 81,338 के स्तर पर बंद (Close) हुआ। डे-लो से यह करीब 850 अंक संभला है। निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी रही, ये 24,821 पर बंद हुआ

Stock Market : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही। रिलायंस और L&T 2.3% गिरे। कुल 9 शेयर्स 1% तक चढ़कर बंद हुए। एक्सिस बैंक और TCS के शेयर नीचे बंद हुए।

निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट रही। शुरुआती गिरावट के बाद NSE के सभी इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। मेटल, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। वहीं, ऑटो, मीडिया और बैंकिंग इंडेक्स 1% तक चढ़े।

शेयर मार्केट का बेसिक नॉलेज क्या है?

शेयर बाज़ार में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों की खरीद-बिक्री शामिल होती है। शेयर बाज़ार में बॉन्ड की तुलना में ज़्यादा रिटर्न मिलने की संभावना होती है क्योंकि निवेशक कंपनी के मुनाफे में होने पर लाभांश और शेयर की कीमत बढ़ने पर रिटर्न दोनों पा सकते हैं।

भारत का नंबर 1 शेयर बाजार संस्थान कौन सा है?

एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है, जबकि बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है।

अन्य पढ़ें: Stock Market : शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MarketUpdate #NSE #Sensex #ShareMarket #StockMarket