PM मोदी से मिले टीवीएस चेयरमैन, रण उत्सव 2025 कॉफी टेबल बुक भेंट की

By Anuj Kumar | Updated: July 20, 2025 • 1:35 PM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Cpmpany) के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी को ‘रण उत्सव 2025’ पर आधारित एक विशेष कॉफी टेबल बुक भेंट की।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह इस मुलाकात से जुड़ी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) एक्स पर साझा करते हुए कच्छ की सुंदरता को दर्शाने के लिए टीवीएस के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने लिखा ‎कि मुझे वेणु श्रीनिवासन (Venu Shrinivashan) और सुदर्शन वेणु से मिलकर खुशी हुई। कच्छ की खूबसूरती को प्रस्तुत करने और बाइकर्स को वहां आने के लिए प्रेरित करने का उनका प्रयास प्रशंसनीय है।

कॉफी टेबल बुक की थीम ‘सारी मुजाफिरी’ है

टीवीएस मोटर कंपनी ने गुजरात पर्यटन विभाग के साथ मिलकर फरवरी 2025 में आयोजित होने वाले ‘रण उत्सव’ को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की है। यह उत्सव कच्छ की संस्कृति, विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को दोपहिया यात्राओं के माध्यम से अनुभव कराने पर केंद्रित है। कॉफी टेबल बुक की थीम ‘सारी मुजाफिरी’ है, जिसमें कच्छ के प्रमुख स्थलों को सुबह से शाम तक के बदलते रूपों के साथ दर्शाया गया है। इसमें स्थानीय कला, संगीत, लोक संस्कृति और भू-दृश्यों को खास अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है।

वेणु श्रीनिवासन ने कहा, प्रधानमंत्री से मिलना गर्व की बात है

वेणु श्रीनिवासन ने कहा, प्रधानमंत्री से मिलना गर्व की बात है। कच्छ युवाओं और बाइक प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय पर्यटन स्थल बन सकता है। हम उन्हें वहां जाकर अनुभव करने के लिए आमंत्रित करते हैं। यह पहल पर्यटन, संस्कृति और युवा जुड़ाव को बढ़ावा देने की दिशा में एक रचनात्मक कदम मानी जा रही है।


टीवीएस ग्रुप में कितनी कंपनियां हैं?

टीवीएस समूह एक भारतीयबहुराष्ट्रीय समूह है जिसका मुख्य मुख्यालय मदुरै में और अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय चेन्नई में है। इसकी 50 से ज़्यादा सहायक कंपनियाँ हैं जिनमें दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस शामिल हैं।

टीवीएस का पूरा नाम क्या है?

टीवीएस का मतलब है थिरुक्कुरुंगुडी वेंगराम सुंदरम। थिरुक्कुरुंगुडी वेंगराम सुंदरम अयंगर, टीवीएस समूह की स्थापना करने वाले संस्थापक का नाम है। इससे हमें पता चलता है कि टीवीएस का पूरा नाम इसके संस्थापक के शुरुआती नाम थिरुक्कुरुंगुडी वेंगराम सुंदरम से लिया गया है।

Read more : 23 से 26 तक मालदीव व ब्रिटेन की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी

# Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # Pm Modi news # Social media Platform news # TVS Motor Company news # Venu Shrinivashan news