Bollywood : बहुत जल्दी आने वाला है ‘कॉल मी बे का सीजन-2 : अनन्या पांडे

By Anuj Kumar | Updated: September 12, 2025 • 11:19 AM

मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananaya Pandey) ने कॉल मी बे के सीजन-2 को लेकर भी बड़ी जानकारी साझा की।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram stories) पर सीरीज के एक सीन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “‘कॉल मी बे’ को एक साल पूरा हो गया है और मैं आप सबकी बहुत आभारी हूं कि हमें आज भी इतना प्यार मिल रहा है। लोग अब भी मुझसे पूछते हैं कि सीजन-2 कब आ रहा है और वह बहुत जल्दी आने वाला है। मैं फिर से अपनी शानदार टीम के साथ काम करने और ‘बे’ की हील्स पहनने का इंतजार नहीं कर सकती। वह सच में सबसे प्यारी लड़की है।”

सीरीज की खास कहानी

कॉल मी बे’ की कहानी एक अरबपति फैशनिस्टा (Fahinonista) की जिंदगी पर आधारित है, जो अचानक हुए एक हादसे के बाद अपने परिवार और खास लोगों से अलग हो जाती है। पहली बार जिंदगी को अपने दम पर जीने का साहस करती है और इसी दौरान उसे नए दोस्त और नए अनुभव मिलते हैं। कहानी इस बात को खूबसूरती से पेश करती है कि किस तरह आत्मनिर्भरता और संघर्ष से इंसान अपनी पहचान बनाता है।

सीरीज में दमदार स्टारकास्ट

इस वेब सीरीज में अनन्या के साथ वीर दास, सयानी गुप्ता, गुरफतेह सिंह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका दत्त और लिसा मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अनन्या पांडे का कहना है कि ‘बे’ का किरदार उनके दिल के बहुत करीब है और दर्शकों का प्यार उन्हें इस रोल को और गहराई से निभाने की प्रेरणा देता है। सीरीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बनी हुई है और अब फैन्स सीजन-2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट पर नई फिल्म के साथ तैयार अनन्या

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कार्तिक ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी। इस फिल्म में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज सितारे भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कार्तिक और अनन्या इससे पहले 2019 में ‘पति पत्नी और वो’ में साथ नजर आ चुके हैं

अनन्या पांडे कौन हैं?

अनन्या पांडे (जन्म 30 अक्टूबर 1998) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्यतः हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। अभिनेता चंकी पांडे के घर जन्मी, उन्होंने 2019 में रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्मों ” स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2″ और “पति पत्नी और वो” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

अनन्या पांडे की सैलरी कितनी है?

अगस्त 2024 तक की ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या पांडे की अनुमानित संपत्ति ₹74 करोड़ थी। लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनका मासिक वेतन लगभग ₹60 लाख है, जबकि उनकी वार्षिक आय ₹7 करोड़ है । रिपोर्ट के अनुसार, अनन्या पांडे अपनी फिल्मों के लिए ₹3 करोड़ चार्ज करती हैं।17 Apr 2025

Read More :

# Ananya Pandey news # Instagram stories news #Annaya pandey news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Kartik Aryan news #Latest news #Muskan news