Udaipur में फ्रांसीसी टूरिस्ट से दुष्कर्म का मामला

By Surekha Bhosle | Updated: June 24, 2025 • 5:15 PM

राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन शहर उदयपुर (Udaipur) में एक विदेशी महिला पर्यटक के साथ दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़िता फ्रांस (France) की नागरिक है और वर्तमान में एक निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

उदयपुर Udaipur में फ्रांस की टूरिस्ट के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने वारदात से पहले कैफे में युवती के साथ पार्टी भी की। इसके बाद आरोपी टूरिस्ट को बहला-फुसलाकर अपने मकान पर ले गया। यहां उसके साथ घिनौनी वारदात हुई। मामला शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र का सोमवार देर शाम का है।

आरोपी फरार, युवती खतरे से बाहर

थानाधिकारी पूर्ण सिंह राजपुरोहित ने बताया टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो कैफे में पार्टी हुई थी। जिसमें आरोपी सिद्धार्थ फ्रांस की युवती से मिला था। यहां से आरोपी युवती को बहाने से अपने सुखेर स्थित किराए के मकान में लेकर गया।

वहां उसने रेप किया। युवक फरार है उसकी तलाश जारी है। युवती की हालत खतरे से बाहर है। उसका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है।

एक दिन पहले ही उदयपुर आई थी टूरिस्ट

एफआईआर के अनुसार युवती 22 जून 2025 को दिल्ली से उदयपुर Udaipur घूमने के लिए आई थी। यहां अंबामाता थाना क्षेत्र में एक होटल में रुकी थी। सोमवार शाम को पार्टी के लिए गई थी।

युवती ने रिपोर्ट में बताया कि पार्टी के दौरान मेरे टेबल पर अचानक एक युवक आया। उसने बोला-चलो बाहर स्मोक करते हैं और आपको यहां का सुंदर नजारे दिखाता हूं। इस बहाने वह उसे वहां से लेकर गया।

गले नहीं लगी तो रेप किया- पीड़िता

इसी दौरान युवती ने कई बार अपने होटल जाने के लिए कहा, लेकिन युवक नहीं माना। युवती ने बताया कि उसका मोबाइल डिस्चार्ज था। युवक उसे एक अपार्टमेंट में लेकर गया।

फिर यहां उसे गले लगने के लिए बोला। युवती गले नहीं लगी तो उसके साथ रेप किया। इसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई। वह खुद निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुई।

Read more: Congress Rally: राजस्थान में डोटासरा-जूली का सरकार पर हमला

#Udaipur Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi Rajasthan today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार