Caste Census: का श्रेय लेने पर रार: किशन रेड्डी बोले- सुषमा ने 2010 में ही लिखी थी चिट्ठी,कांग्रेस

By digital | Updated: May 2, 2025 • 9:53 AM

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि जाति गणना करने के मोदी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के बाद विपक्ष में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है।

केंद्र सरकार ने आगामी जनगणना के साथ ही जाति गणना कराने का फैसला किया है। तमाम विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं जाति गणना का श्रेय लेने के लिए भी उनमें होड़ मच गई है। जिसके बाद भाजपा और विपक्ष की ओर से बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि जाति गणना करने के मोदी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के बाद विपक्ष में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है। मगर, 60 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई? वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस पर पलटवार किया है। 

सुषमा ने 2010 में ही लिखी थी चिट्ठी

रेड्डी ने कहा कि जाति गणना के प्रति भाजपा का रुख साफ है। 2010 में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा  नेता सुषमा स्वराज ने तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर स्पष्ट कहा था कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। हम इसका समर्थन करते हैं। तेलंगाना में हुई जाति गणना और उसके मॉडल पर पूछे सवाल पर रेड्डी ने कहा कि रेवंत रेड्डी सरकार ने पिछड़े वर्ग की गणना सही तरीके से नहीं की गई है। हम आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए, पूरी प्रामाणिकता, पारदर्शिता और वैज्ञानिक तरीके से जातिगत जनगणना करवाएंगे।  

दो साल पहले सरकार को लिखी चिट्ठी, तब वे जाति गणना के लिए नहीं हुए सहमत : खरगे

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा, कांग्रेस और दूसरी विपक्षी दलों ने जाति गणना के लिए पूरे देश में आंदोलन भी किया था। अब विपक्षी पार्टियां खुश हैं कि उन्होंने जो चाहा था वह हासिल कर लिया। उन्होंने सरकार से अगली जनगणना में जाति गणना कराने के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित करने और इसकी समय सीमा निर्धारित करने का आग्रह किया है। उन्होंने भाजपा से कहा कि वह पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर अनावश्यक टिप्पणी न करे कि वह इसके विरोध में थे। जनसंघ व संघ जन्म से ही आरक्षण के खिलाफ हैं। भाजपा जनता के मन में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है।  

Read: More: Kishan Reddy : हमारी पार्टी राहुल गांधी के डर से कोई फैसला नहीं ले रही है: किशन रेड्डी


# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #New Delhi Kishan Reddy bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews