Health: हाई बीपी की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान, फॉलो करें ये डाइट

By Kshama Singh | Updated: July 14, 2025 • 7:57 PM

नमक ही नहीं शरीर में पोटैशियम की कमी भी हो सकती है

लोग 40 की उम्र जैसे ही पार करते हैं, वैसे ही अधिकतर लोग अपनी थाली से नमक कम कर देते हैं। साथ ही अचार, पापड़ और चिप्स जैसी चीजों से दूरी बना लेते हैं। लेकिन इसके बाद भी उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल नहीं होता है। क्योंकि हमारी थाली में सिर्फ नमक ज्यादा नहीं है, बल्कि पोटैशियम (Potassium) बहुत कम है। इस कारण ब्लड प्रेशर (blood pressure) को कंट्रोल करने की जो कहानी है, वह अधूरी रह जाती है हालांकि इसको करना मुश्किल नहीं है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पोटैशियम की सही डोज क्या है और इसको किस तरह से डाइट में शामिल करना चाहिए

स्मार्ट बनाएं सुबह की शुरुआत

जानिए पोटैशियम की सही डोज

पोटैशियम न सिर्फ एक्स्ट्रा नमक को यूरिन के रास्ते बाहर निकालता है। लेकिन यह आर्टरी की मांसपेशियों को भी शांत करता है। रिसर्च के मुताबिक अगर डेली पोटैशियम 3.5 ग्राम से ज्यादा हो जाए, तो सिस्टोलिक बीपी में 4-6 mmHg तक की गिरावट आ सकती है। यह उतना ही होता है, जितना शुरूआती बीपी दवाओं से होता है।

हाई ब्लड प्रेशर का मुख्य कारण क्या है?

हाई ब्लड प्रेशर का मुख्य कारण – तनाव, ज्यादा नमक खाना, मोटापा, कम व्यायाम, धूम्रपान और अनुवांशिकता।

BP कितने प्रकार की होती है?

BP के प्रकार – यह 2 प्रकार की होती है:
1️⃣ सिस्टोलिक (ऊपरी BP)
2️⃣ डायस्टोलिक (निचला BP)

BP क्यों बढ़ती है?

Read More : Travel Tips: सुकून की तलाश इस हिल स्टेशन पर आकर होगी ख्त्म

#Hindi News Paper Blood Pressure breakingnews Diet Health news High BP latestnews Potassium