Latest Hindi News : 9वीं कक्षा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख सीबीएसई ने जारी की

By Anuj Kumar | Updated: September 22, 2025 • 12:51 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के रजिस्ट्रेशन तथा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) जमा करने का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों के लिए स्पष्ट समयसीमा तय की है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही से बचा जा सके।

10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए LOC की अंतिम तिथि

कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए LOC 30 सितंबर तक जमा किया जा सकता है। इस अवधि में जमा करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। अगर कोई छात्र या स्कूल समय पर LOC जमा नहीं कर पाता है, तो 3 से 11 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ इसे जमा किया जा सकता है।

9वीं और 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन

कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन 16 अक्टूबर तक पूरा करना अनिवार्य है। यदि समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया तो 17 से 31 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

डेटा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

CBSE ने कहा है कि डेटा वेरिफिकेशन (Data Verification) अनिवार्य है।

गलत कोड से विषय बदलने का खतरा

बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन और LOC में सही कोड भरने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। पांच विषयों के लिए अलग-अलग कोड निर्धारित किए गए हैं। यदि किसी छात्र का गलत कोड भरा गया, तो उसके विषय बदल सकते हैं। इसीलिए छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बोर्ड ने जागरूकता अभियान चलाकर इस मामले में सतर्क रहने की अपील की है।

Read More :

# CBSE news # Loc news #Breaking News in Hindi #Data Verification News #Hindi News #Latest news #List of Candidates News #Registration News