केंद्र ने सितंबर 2024 में प्याज पर लगाए गए 20% निर्यात शुल्क को वापस ले लिया है। सरकार नेअधिसूचना जारी कर बताया है कि प्याज पर निर्यात शुल्क हटाने का फैसला 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। सरकार ने घरेलू स्तर पर प्याज की कमी की आशंका के चलते केन्द्र ने दिसंबर 2023 में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।
लोकसभा चुनाव से पहले, इसने प्रतिबंध हटा दिया लेकिन मई 2024 में प्याज पर 40% निर्यात शुल्क लगा दिया। बाद में सितंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने इसे घटाकर 20% कर दिया। यह भी पढ़ें: सांसद के. लक्ष्मण: दक्षिण के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं स्टालिन सरकार ने कहा कि निर्यात प्रतिबंधों के बावजूद, 2023-24 में कुल प्याज निर्यात 17.17 लाख टन और 2024-25 (18 मार्च तक) में 11.65 लाख टन है। मासिक प्याज निर्यात की मात्रा सितंबर, 2024 में 0.72 लाख टन से बढ़कर जनवरी, 2025 में 1.85 लाख टन हो गई। ड्यूटी हटने से किसानों को अपनी फसल का बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है. इस महीने से बाजार में प्याज की आवक बढ़ गई है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अनुमान के मुताबिक, इस साल रबी का उत्पादन 227 लाख मीट्रिक टन है. यह पिछले साल के 192 टन से 18 फीसदी ज्यादा है.