कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahu Gandhi) ने मतदाता सूची में धांधली का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि आदित्य श्रीवास्तव (EPIC: FPP6437040) और विशाल सिंह (EPIC: INB2722288) के नाम कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की मतदाता सूचियों में दर्ज हैं, जो चुनावी नियमों का उल्लंघन है। राहुल ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए तत्काल जाँच की माँग की है।
बता दे की कांग्रेस अकेले ही चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोले हुवे है। जिसमे कथित रूप से चुनाव आयोग के भाजपा से मिलीभगत कर केंद्र में सर्कार बनाने में अनुचित सहयोग दे रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई वोटर लिस्ट दिखा कर इस मामले में साक्ष्य भी पत्रकारों के सामने प्रस्तुत किया.
हालांकि, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि ये नाम केवल कर्नाटक के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में ही दर्ज हैं, न कि लखनऊ, वाराणसी या महाराष्ट्र में। उन्होंने राहुल के दावों को “भ्रामक और आधारहीन” करार दिया। इस बीच, विपक्ष ने इसे मोदी सरकार की नाकामी बताकर सियासी हमला बोला है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे कांग्रेस की हताशा करार दिया। क्या यह विवाद नया मोड़ लेगा? क्या सच सामने आएगा?
ये भी पढ़ें
Bihar : 17 अगस्त से राहुल गांधी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का करेंगे आगाज