Bihar : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव, अब 29 मई को आएंगे बिहार

By Anuj Kumar | Updated: May 17, 2025 • 12:43 PM

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में फिर बिहार आ रहे हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह पीएम का पहला बिहार दौरा होगा. प्रधानमंत्री अब 30 मई की जगह 29 मई को ही बिहार पहुंच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आगामी 29 मई को पीएम मोदी पटना में जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर सकते हैं. एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन बनकर पूरी तरह तैयार है.

30 मई को सासाराम में पीएम की विशाल सभा

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के इस नए टर्मिनल भवन को बनाने में करीब 1216 करोड़ रुपये की लागत आई है. दो दिवसीय इस दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री 30 मई को विशाल सभा करेंगे. सासाराम के बिक्रमगंज में आयोजित होने वाली पीएम मोदी की रैली को काफी अहम माना जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस रैली में लाखों की भीड़ जुटेगी. इसके लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी बिक्रमगंज की इस रैली में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दे सकते हैं.

बिक्रमगंज से प्रधानमंत्री फूंक सकते हैं चुनावी बिगुल

पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीए की तरफ से तैयारी जोर-शोर से जारी है. सूत्रों के अनुसार बिक्रमगंज की इस रैली से पीएम चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं. जनता के सामने एनडीए का रोडमैप भी पेश किया जा सकता है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के दो दिन बाद पीएम मोदी बिहार आए थे. पिछले 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में उन्होंने सभा को संबोधित किया था. संबोधन के दौरान उन्होंने आतंकियों को कल्पना से परे सबक सिखाने की चेतावनी दी थी.

बिहार को मिलेगी करोड़ों की सौगात

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक बार फिर बिक्रमगंज में रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. ऐसे में बिहार को करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है. पटना से सासाराम, वाराणसी-रांची फोरलेन हाई-वे, नवीनगर में 600 मेगावट के पावर प्लांट और बिहटा एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास होना है. ज्ञात हो कि अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी सरगर्मी तेज है. चुनाव में एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से है. दोनों गठबंधन चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Read more : आतंकी चेहरे को बेनकाब करेगी सांसदों की सात टीमें

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews