Bihar: छपरा में मामूली विवाद बना जानलेवा, एक युवक की मृत्यु से तनाव

By digital | Updated: May 12, 2025 • 11:55 AM

युवक की हत्या: बिहार के छपरा जिले में रविवार 11 मई 2025 को मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते झगड़ा हिंसक झड़प में बदल गया। हमलावर लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे थे।

लाठी-डंडों से आक्रमण, दो भाई गंभीर रूप से जख्मी

कटहरीबाग मोहल्ला स्थित खनुआ प्रदेश में दो पक्षों में हुई मारपीट में जाकिर कुरैशी और उसके भाई नेहाल कुरैशी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को चिकित्सा के लिए सदर चिकित्सालय ले जाया गया। इलाज के दौरान जाकिर की मृत्यु हो गई, जबकि नेहाल का उपचार जारी है।

“युवक की मौत से गुस्साए लोग सड़कों पर, किया जोरदार प्रदर्शन”

युवक की मृत्यु की जानकारी फैलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध भी नारेबाजी की।

पुलिस को झेलना पड़ा विरोध, किया लाठीचार्ज

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद धीरे-धीरे दशा पर काबू पाया गया।

इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद पूरे प्रदेश में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

युवक की हत्या: पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

नगर थाना पुलिस ने इस हिंसक घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला प्रविष्ट कर लिया है और पड़ताल आरंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग की है।

अन्य पढ़ें: Appeal by Salman Chishti: नफरत फैलाने वालों पर सख्ती हो
अन्य पढ़ें: Festival: बुद्ध पूर्णिमा पर मायावती का आत्मनिर्भरता संदेश

# Paper Hindi News #biharcrime #BiharNews #ChapraNews #ChapraViolence #Google News in Hindi #Hindi News Paper #LawAndOrder #YouthMurder