हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू
Char Dham Yatra : चारधाम यात्रा 2025 पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मॉनसूनी बारिश कम और मौसम साफ हो जाने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है. इस संबंध में नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू के नेतृत्व में एक रिव्यू मीटिंग की गई. इस दौरान (Char Dham Yatra) चारधाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए पहल की गई है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, सुरक्षा में कोई चूक बिल्कुल बर्दाश्त न करने के स्पष्ट आदेश के साथ डीजीसीए को सख्त कदम उठाने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. मंत्रालय ने कहा, ‘मंत्री राममोहन नायडू ने डीजीसीए, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, राज्य सरकार और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के बीच बेहतर तालमेल बैठाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ देहरादून और दिल्ली में कई समीक्षा बैठकें कीं।’
चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर सेवा पर निगरानी रखेगा DGCA

मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि डीजीसीए ने 13 से 16 सितंबर तक अपनी टीम की ओर से सभी हेलीपैड, हेलीकॉप्टरों, संचालकों की तैयारियों का आकलन किया. इस आकलन के बाद डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर संचालन की अनुमति दे दी. इसके अलावा डीजीसीए की ओर से सभी हेलीकॉप्टर संचालक कंपनियों और पायलटों को चुनौतियों व तीर्थयात्रा संचालन से संबंधित अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।
मंत्रालय की कहना है कि उत्तराखंड में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित तीर्थस्थलों तक श्रद्धालुओं की आवाजाही बेहतर बनाने में हेलीकॉप्टर सेवा बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए डीजीसीए ने सुरक्षित और बिना रुकावट के हेलीकॉप्टर सेवा के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाए हैं. वह चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर संचालन पर कड़ी निगरानी रखेगा. दरअसल, इस साल मई-जून में चारधाम सेक्टर में कई हेलीकॉप्टर क्रैश किए थे, जिसके बाद हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सवाल उठाए गए थे. इसको लेकर तमाम उच्चाधिकार प्राप्त समितियों ने सुरक्षित हेलीकॉप्टर संचालन में सुरक्षा उपायों की सिफारिश की थी।
चारधाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं
- देहरादून के सहस्त्रधारा से यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ तक चार्टर सेवाएं दी जाएंगी।
- गुप्तकाशी, फाटा, सीतापुर क्लस्टर से श्री केदारनाथ जी हेलीपैड तक शटल सेवाएं दी जाएंगी।
- कुल छह हेलीकॉप्टर संचालक गुप्तकाशी, फाटा, सीतापुर क्लस्टर से हेलिकॉप्टर शटल संचालन करेंगे और सात ऑपरेटर देहरादून (सहस्त्रधारा) से चार्टर उड़ान संचालित करेंगे।
यात्री को किया जाएगा जागरूक
हेलिकॉप्टर में सवार होने से पहले सभी यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी, जिसमें सीट बेल्ट का उपयोग, सुरक्षित रूप से चढ़ने-उतरने की जानकारी और आपातकालीन स्थिति में उठाए जाने वाले उपायों की जानकारी शामिल होंगी।
4 धाम यात्रा कितने दिन में पूरी करनी है?
हेलीकॉप्टर द्वारा चार धाम यात्रा में 2-5 दिन का समय लग सकता है, जो मौसम और बुकिंग पर निर्भर करता है।
चार धाम यात्रा का खर्च कितना आता है?
हरिद्वार से चार धाम यात्रा पैकेज @ ₹ 12500, 2025 तक सभी खर्चे शामिल
अन्य पढ़ें: