Mumbai : आज से शुरू हो रही है छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट हेरिटेज ट्रेन

By Surekha Bhosle | Updated: June 9, 2025 • 12:02 PM

इस ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराना है। यह ट्रेन उन प्रमुख स्थानों से गुज़रेगी जो शिवाजी महाराज के जीवन और युद्धों से जुड़े हैं।

मुंबई : महान मराठा शासक शिवाजी से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को देखने और करीब से समझने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोग आज सोमवार से इस खास सफर पर रवाना हो रहे हैं। 6 दिन की इस यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा और 710 यात्री इस सफर पर जा रहे हैं। भारतीय रेलवे महान मराठा शासक शिवाजी अपने खास अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहा है।

रेलवे ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट’ नाम से हेरिटेज ट्रेन टूर की शुरुआत की है जो आज सोमवार (9 जून) से रवाना होगी और 6 दिन तथा 5 रात के लिए चलेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस खास यात्रा के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “जय भवानी, जय शिवाजी. छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा. छत्रपति शिवाजी महाराज भारत गौरव ट्रेन की यात्रा 9 जून को यात्रा शुरू होगी। इसमें 710 यात्री सवार होंगे।”

कहां से ट्रेन शुरू करेगी अपना सफर

यात्रियों को लेकर यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों पर जाएगी जहां वे उनकी महानता के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. इस रूट के जरिए शिवाजी से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाक्रमों को एक ही सफर में जुड़ने का मौका होगा।

स्पेशल यात्रा की शुरुआत आज से हो रही है तो इसका समापन 13 जून को होगा. पहले दिन ट्रेन मुंबई (CSMT) से मानगांव के लिए रवाना होगी, फिर वह रायगढ़ किला जाएगी. ट्रेन अगले दिन पुणे के लिए रवाना होगी।

सतारा और कोल्हापुर भी जाएगी ट्रेन

हेरिटेज ट्रेन में कितने तरह के टिकट

Read more: Thane : रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरे यात्री, 3 की मौत की आशंका

#Mumbai Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Heritage Train Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi News News in Hindi Hindi News Headlines हिन्दी समाचार Latest News in Hindi Hindi News Live Hindi Samachar Breaking News in Hindi Headlines in Hindi ताज़ा ख़बर Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi shivaji maharaj today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़