Chhattisgarh: हाई कोर्ट के जज और सफेमा अफसर को मिला धमकी भरा पत्र

By digital | Updated: May 14, 2025 • 12:18 PM

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां हाई कोर्ट के जज और सफेमा कोर्ट मुंबई के अफसर को धमकी भरा पत्र भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ के हाई कोर्ट के जज और सफेमा कोर्ट मुंबई के अफसर को धमकी भरा पत्र मिला है। इस अपराध को लेकर पीएचक्यू के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जज और अफसर को धमकी भरा पत्र संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से गया है, जो NDPS के मामले का आरोपी है। मालूम हो कि आरोपी सुच्चा सिंह गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल में बंद है।

पत्र में लिखे गए अश्लील शब्द

जानकारी के मुताबिक, गांजा और कई मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी सुच्चा सिंह की तरफ से सफेमा कोर्ट, मुंबई के एक अफसर को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। इस पत्र में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज का नाम लिखा हुआ है। इस धमकी भरे पत्र में सफेमा कोर्ट के अफसर और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज को धमकी दी गई है। धमकी भरे पत्र के संबंध में पीएचक्यू से बिलासपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read: More : Chhattisgarh Tirth : छत्तीसगढ़ में फिर शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Chattisgarh High Court #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews