छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत कर दी गई है, जिसके तहत बुजुर्ग श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा की सुविधा मिलेगी। आज (27 मार्च) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से तिरुपति, मदुरै और रामेश्वरम के लिए विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी साझा कीं। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इसे दोबारा शुरू किया गया है।
इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान किया जाता है।
तीर्थ दर्शन योजना को लेकर बुजुर्गों में उत्साह
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के शुभारंभ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री अनुज शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राज्य सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराना है। विशेष रूप से उन वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने खर्चे पर तीर्थ यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं। सरकार की इस पहल से प्रदेश के बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
