नुसरत भरूचा: 11 अप्रैल 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई नुसरत की हॉरर सिनेमा छोरी 2 को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले पार्ट की सफलता के मुकाबले इस बार सिनेमा अधिक असर नहीं छोड़ पाई। नुसरत की परफॉरमेंस को भी “सही” कहा जा रहा है।
हकीकत में भी भूतों से डरती हैं नुसरत
मूवी के प्रमोशन के दौरान नुसरत भरूचा ने एक समाचार ज़िक्र में अपने रियल लाइफ के एक डरावने अनुभव का परिणाम किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक होटल में उनके साथ ऐसा वाकया हुआ जिसने उन्हें पूरी तरह खौफजदा दिया।

नुसरत भरूचा: क्या हुआ था उस रात होटल में?
नुसरत ने बताया, “आधी रात को मुझे अनुभूत हुआ कि कोई कमरे में आया है। मैंने पीछे फिरकर देखा तो वहां कोई नहीं था। फिर देखा कि मेरा सूटकेस टेबल से गिरा हुआ था और उसमें से सिर्फ दो सामान बाहर निकली थीं। जब हमने फिर सूटकेस गिराया तो वैसा कुछ नहीं हुआ। मैं खौफ़ के मारे नाइट ड्रेस और चप्पल में ही होटल से बाहर निकल गई।”