नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidbram) ने अपने पोस्ट में लिखा है, जीएसटी को तर्कसंगत बनाना और कई वस्तुओं व सेवाओं पर दरों में कमी स्वागत योग्य कदम है, लेकिन इसमें 8 साल की देरी हो चुकी है। जीएसटी का वर्तमान स्वरूप और दरें क्या शुरू में ही लागू नहीं होनी चाहिए थीं।
8 साल की देरी पर उठाए सवाल
चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस पिछले 8 सालों से जीएसटी (GST) के स्वरूप और दरों के खिलाफ आवाज़ उठाती रही है, लेकिन अपील को अनसुना कर दिया गया। उन्होंने जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत करते हुए इसकी टाइमिंग पर सवाल खड़े किए और पूछा कि दरों को युक्तिसंगत बनाने में इतना समय क्यों लगा?
सरकार की मंशा पर शंका
सोशल मीडिया एक्स (Social Media X) पर लिखे पोस्ट में चिदंबरम ने पूछा कि क्या नई दरें शुरू से ही लागू नहीं होनी चाहिए थीं? सरकार के अचानक इस कदम के पीछे क्या कारण रहे होंगे—धीमी विकास दर, बढ़ता घरेलू कर्ज, घटती घरेलू बचत, बिहार में चुनाव या ट्रंप और उनके टैरिफ? उन्होंने कहा कि विपक्ष 2017 में जीएसटी की शुरुआत से ही इसके खिलाफ चेतावनी दे रहा था
जीएसटी परिषद का बड़ा फैसला
बता दें कि एक दिन पहले ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 56वीं जीएसटी परिषद ने चार स्लैब वाली टैक्स प्रणाली को बदलते हुए अब 5 और 18 फीसदी की दो दरें तय की हैं। नई दरें 22 सितंबर, यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी।
सस्ती होंगी रोज़मर्रा की वस्तुएं
इन बदलावों से छोटी कारें, बाइक और कई अन्य उपभोक्ता वस्तुएँ सस्ती हो जाएँगी। साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, टैल्कम पाउडर और हेयर ऑयल जैसी वस्तुओं पर भी अब 18 फीसदी की बजाय 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। इसके अलावा साइकिल, बर्तन, दूध की बोतलें और बाँस के फ़र्नीचर को भी 5 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल किया गया है।
खाद्य पदार्थ और दवाएं करमुक्त
नई व्यवस्था में अल्ट्रा हाई टेंपरेचर दूध, छेना, पनीर, चपाती, रोटी, पराठा आदि पर कोई कर नहीं लगेगा। तैंतीस जीवनरक्षक दवाओं और औषधियों पर भी जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है। कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर रोगों के उपचार में प्रयुक्त तीन जीवनरक्षक दवाओं पर भी जीएसटी पांच प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है। व्यक्तिगत जीवन बीमा और व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पर भी कोई कर नहीं लगेगा।
पी. चिदंबरम अभी कहाँ हैं?
चिदंबरम के नाम से बेहतर जाना जाता है, एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वकील हैं जो वर्तमान में राज्यसभा के संसद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।
चिदंबरम क्यों प्रसिद्ध है?
तमिलनाडु का चिदंबरम, बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली वेल्लार नदी के तट पर स्थित है। यह भव्य मंदिरों का शहर, अपने भव्य भगवान नटराज मंदिर और प्रसिद्ध रथ उत्सव के लिए प्रसिद्ध है । यह शहर प्राचीन काल से ही अपनी स्थापत्य कला और धार्मिक महत्व को दर्शाता रहा है।
Read More :