International: चीन ने विक्ट्री डे परेड में दिखाई विश्व को अपनी ताकत

By Vinay | Updated: September 3, 2025 • 12:49 PM

वर्ल्ड वॉर 2 में जापान की हार को 80 साल पुरे होने पर चीन ने अपनी ताकत का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया। इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइल के प्रदर्शन ने एक बार फिर से विश्व में ये चर्चा ला दिया है की चीन एक उभरती अर्थव्यवस्था के साथ विश्व का प्रतिनिधित्व भी कर सकती है. रूस और उत्तर कोरिया को इस विक्ट्री डे पर मेहमान बनाकर सीधे अमेरिका को चुनौती दी है।

देखिए कुछ खास तस्वीरें

# #Hindi news america breaking news china International Japan letest news North Korea Russia