Bollywood : अमिताभ की हाइट देखकर डर गए थे चॉकलेटी हीरो आमिर खान

By Anuj Kumar | Updated: June 15, 2025 • 2:37 PM

नई दिल्ली। अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। मूवी के प्रमोशन को लेकर आमिर खान लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं। इस दौरान आमिर खान ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है कि करियर की शुरुआत में वह महानायक अमिताभ बच्चन जैसे लॉन्ग हाइट वाले एक्टर्स को देखकर टेंशन में आ गए थे और अपनी हाइट को लेकर काफी परेशान थे। आमिर खान अपनी हाइट को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया है।

फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री को लेकर सोचते थे नहीं दलने वाली दाल

उन्होंने कहा कि जब वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था तो उस वक्त अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लंबे-लंबे कलाकार की सिनेमा जगत में मौजूद थे। अमिताभ तो 6 फुट से ज्यादा लंबे हैं। मैं सोच में पड़ गया था कि मेरी तो हाइट छोटी है, उस लिहाज से मैं ऐसे सुपरस्टार्स की तुलना में कैसे सफल हो पाऊंगा। मैं डर गया था कि इंडस्ट्री में मेरी दाल गलेगी या नहीं, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता तो मैं सहज महसूस करने लगा और चीजें आसान होती गईं।

20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी

बता दें आमिर का हाईट छोटी है, लेकिन बतौर एक्टर सिनेमा जगत में उनका कद काफी ऊंचा है। 90 के दशक से लेकर अब तक वह मूवीज में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं। करीब तीन साल के वनवास के बाद आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने को तैयार हैं। सितारे जमीन पर उनकी कमबैक मूवी है, जो 20 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस मूवी के ट्रेलर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वह सितारे जमीन पर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा 2022 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के लिहाज से वह ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी।

Read more : मथुरा में टीला खिसकने से तीन मकान गिरे, कई लोग मलबे में दबे

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Bollywood #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews