Mumbai : सैफ से जुड़े होटल विवाद में आया नया मोड़

By Kshama Singh | Updated: July 10, 2025 • 4:01 PM

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जारी जमानती वारंट रद्द

मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (saif ali khan) से जुड़े 2012 के होटल विवाद मामले में अभियोजन (प्रॉसिक्यूटर) की गवाह और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के खिलाफ जारी जमानती वारंट बुधवार को रद्द कर दिया। इसी के साथ एक्ट्रेस का नाम गवाह के तौर पर भी हटा दिया गया है। मलाइका के खिलाफ ये जमानती वारंट इसलिए जारी किया गया था क्योंकि वो केस की पिछली सुनवाई पर नहीं पहुंची थीं। बुधवार को जब मलाइका केस की सुनवाई के लिए पहुंचीं तो कोर्ट ने जमानती वारंट हटा दिया है

पति सैफ को मिला करीना कपूर का साथ

यह मामला साल 2012 का है जब सैफ अली खान और उनके दोस्तों ने कथित तौर पर एक बिजनेसमैन को धमकाया और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया था। ये घटना ताज होटल में हुई थी। उस दौरान सैफ अली खान के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा समेत कुछ और दोस्त मौजूद थे।

जानिए क्या है पूरा मामला

बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने दावा किया था कि सैफ अली खान और उनके दोस्तों ने उनके ससुर के साथ भी मारपीट की थी। दक्षिण अफ्रीकी नागरिक और एनआरआई इकबाल मीर शर्मा ने कोलाबा पुलिस स्टेशन में सैफ अली खान, अमृता के पति शकील लदाक और उनके दोस्त बिलाल अमरोही के खिलाफ शिकायत पर एफआईआर दर्ज करवाई थी।

सैफ अली खान का क्या था दावा

शर्मा का दावा था कि जब उन्होंने सैफ अली खान और उनके दोस्तों का शोर मचाने के लिए विरोध किया उसी वक्त उन लोगों ने उन्हें धमकाया और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया जिससे उनकी नाक में फ्रेक्चर हो गया। हालांकि, सैफ अली खान का कहना था कि शर्मा ने भड़काऊ बातें कहीं, उनके साथ मौजूद महिलाओं के लिए बुरे शब्द कहे जिसके बाद ये बवाल हुआ।

अदालत में पेश हुईं एक्ट्रेस

बता दें, अदालत ने मामले में गवाह के रूप में अपनी गवाही देने के लिए उपस्थित न होने पर अप्रैल में मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। एक्ट्रेस बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड अदालत) के. एस. झंवर के सामने पेश हुईं। इसके बाद, उन्होंने वारंट रद्द करने के लिए एक अर्जी दायर की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी।

सैफ अली खान के 4 बच्चे कौन हैं?

सैफ अली खान के चार बच्चे हैं – सारा अली खान, इब्राहिम अली खान (अमृता सिंह से), और तैमूर अली खान, जहांगीर अली खान (करीना कपूर से)।

सैफ अली खान ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा?

सैफ अली खान और अमृता सिंह का 2004 में तलाक हुआ। कहा जाता है कि उम्र का अंतर, मतभेद और करियर प्राथमिकताएं उनके रिश्ते में दूरी की वजह बनीं।

Read Also : TV Serial : ऑफ एयर नहीं हो रहा टीवी सीरियल झनक, तनेजा का पोस्ट वायरल

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews Actress Bollywood Actor Malaika Arora mumbai saif ali khan