Latest Hindi News : अभिनव कश्यप : अरबाज नहीं चाहते थे मलाइका करें यह गाना

By Anuj Kumar | Updated: October 24, 2025 • 1:33 PM

मुंबई । फिल्म ‘दबंग’ के सुपरहिट आइटम सॉन्ग (Item Song) ‘मुन्नी बदनाम हुई’ को लेकर अरबाज खान और अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) के बीच गंभीर मतभेद हुए थे। अभिनव के अनुसार, अरबाज इस गाने में मलाइका अरोड़ा को कास्ट नहीं करना चाहते थे। डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में शूटिंग के दिनों का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि अरबाज को लगता था कि ‘मुन्नी बदनाम हुई’ थोड़ा रॉन्ची और वल्गर है, और मलाइका को इस पर परफॉर्म कराना सही नहीं रहेगा

अभिनव ने किया समझाने का प्रयास

अभिनव ने कहा, “मैंने उन्हें समझाया कि मलाइका ने आइटम सॉन्ग्स से अपनी पहचान बनाई है और वह इस गाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। मैंने संघर्ष किया और आखिरकार मलाइका को यह गाना करने का मौका मिला।”

गाने की सफलता और टीम में मतभेद

मलाइका की मौजूदगी ने गाने को अलग स्तर पर पहुंचा दिया। ‘मुन्नी बदनाम हुई’ (Munni Badnam Hui) सुपरहिट गाना बना, जिसने फिल्म की सफलता में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इस फैसले को लेकर अभिनव और अरबाज के बीच लंबे समय तक असहमति रही।

पर्सनल और प्रोफेशनल अपडेट

अभिनव कश्यप ने इससे पहले भी ‘दबंग’ की टीम पर कई आरोप लगाए थे। फिल्म की शूटिंग के समय अरबाज और मलाइका शादीशुदा थे। साल 2016 में दोनों अलग हुए। मलाइका का नाम बाद में अर्जुन कपूर से जुड़ा, जबकि अरबाज ने 2023 में मॉडल शूरा खान से शादी की और हाल ही में बेटी के माता-पिता बने

अभिनव कश्यप कौन थे?

अभिनव सिंह कश्यप (अभिनव) एक भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक हैं, जिनका जन्म 6 सितंबर, 1974 को ओबरा, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। वे निर्देशक अनुराग कश्यप के छोटे भाई हैं। अभिनव का विवाह लेखिका चतुरा राव से हुआ है और उनकी दो बेटियाँ हैं। उन्होंने 2000 में बॉलीवुड फिल्म जंग से लेखक के रूप में शुरुआत की।

अनुराग कश्यप कौन हैं?

अनुराग कश्यप (जन्म 10 सितंबर 1972) एक भारतीय फिल्म निर्माता और अभिनेता हैं जो हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्हें चार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। फ्रांस सरकार ने उन्हें 2013 में नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स की उपाधि से सम्मानित किया।

Read More :

# Abhinav Kashyap News # Latest news #Arbaj News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Item Song News #Munni Badnam Hui News