Actress काजोल ने जया बच्चन से तुलना किए जाने पर कह डाली यह बात

By Ankit Jaiswal | Updated: June 24, 2025 • 9:04 AM

माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मां में नजर आएगा काजोल का डरावना लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म मां (mythological thriller film maa) को प्रमोट करने में बिजी हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस अपने अभी तक के सबसे डरावने अवतार में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने इस किरदार से ऑडियंस को डराने के लिए तैयार हैं। लेकिन ऐसा लगता है यूजर्स उनकी छवि को पहले से ही डरावनी समझते हैं। साथ ही कई बार उनकी तुलना जया बच्चन (jaya bachchan) से भी की जाती है। इस बारे में काजोल ने अपना रिएक्शन मजेदार तरीके से दिया है।

काजोल की जया बच्चन से तुलना

जया बच्चन को अक्सर पैपराजी को डांटते-फटकारते देखा गया है। पैपराजी वर्ल्ड में जया बच्चन का खौफ है। जब ये सवाल काजोल से किया गया कि उनकी इमेज डरावनी है और जया बच्चन से उनकी तुलना की जाती है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा,“अगर आपको लगता है कि मैं डरावनी हूं, तो ठीक है, कृपया मां देखने जाएं।” काजोल ने बताया कि उनके बच्चे उन्हें अक्सर उनके बाहर वाले वीडियोज दिखाकर उन्हें बताते हैं कि वो घर पर अलग बर्ताव करती हैं और बाहर अलग। एक्ट्रेस ने कहा फिल्म मां के जरिए अब बाहर वाले भी उनका घर वाला अवतार देख रहे हैं।

शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हो रही है काजोल की फिल्म

काजोल ने आगे पैपराजी के बारे में बात करते हुए बताया कि वो तस्वीरें क्लिक करने तक सीमित नहीं रह गया है। वो कहती हैं, ‘वो आपके कुछ कहने का इंतजार कर रहे हैं। वो आपको मनाते हैं, वो आपके पीछे तब तक पड़े रहते हैं, जब तक आपसे वो रिएक्शन न ले लें। हमें उन पर चिल्लाना नहीं चाहिए – लेकिन कम से कम यह तो कहना चाहिए, ‘सुनो दोस्तों शांत हो जाओ।’ आप जानते हैं, एक अच्छी तस्वीर लेने के लिए आपको चीखने-चिल्लाने की जरूरत नहीं है।’ काजोल अब जल्द मां में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इस शुक्रवार को थिएटर में रिलीज हो रही है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Jaya Bachchan Kajol latestnews trendingnews