Instagram : सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सुंदूस मौफकीर ने लगाई आग, लोग कर रहे भद्दे कमेंट्स

By Ankit Jaiswal | Updated: July 13, 2025 • 12:40 PM

लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर आग की तरह वायरल

एक्ट्रेस सुंदूस मौफकीर (Actress Sundus Moufkir) इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। सुंदूस कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। सुंदूस एक मोरक्कन मॉडल (Moroccan model) हैं और इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इसी बीच अब सुंदूस का एक लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सुंदूस हद से ज्यादा ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

दुल्हन की तरह किया श्रृंगार, लेकिन…

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने इंडियन के साथ ग्लैमर का तड़का लगाया है। अभिनेत्री फोटोशूट में एक दुल्हन की तरह तैयार नजर आ रही हैं। माथे पर बिंदी गले में भारी नेकलेस और हाथों के साथ-साथ बॉडी पर भी मेहंदी लगाए अभिनेत्री बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

नहीं पहना ब्लाउज, फ्रंट को किया फूलों से कवर

उन्होंने ब्लैक कलर की बनारसी साड़ी पहनी हैं, लेकिन इसके साथ अभिनेत्री ने ब्लाउज कैरी नहीं किया। ब्लाउज की जगह सुंदूस ने खुद को फ्रंट से कवर करने के लिए उन्होंने फूलों का इस्तेमाल किया। सुंदूस का ये अंदाज देख हर कोई शॉक्ड है। एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही यूजर्स काफी भड़क गए हैं और इन भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स

इस पर कमेंट कर ज्यादातर यूजर्स ने संस्कारों की बात की है। वहीं, एक यूजर ने लिखा- फैशन के नाम पर क्या-क्या देखना बाकी है अब। एक दूसरा यजूर लिखता है- ये सब करके क्या साबित करना चाहती हो? बता दें कि सुंदूस इन वक्त बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं है।

Read Also : Leak : फिल्म के सेट से लीक हुआ रणवीर सिंह का वीडियो

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews Actress Sundus Moufkir Indian entertainment industry Moroccan model photoshoot viral like fire