Mumbai- 30 जनवरी को रिलीज होगी अदिति राव हैदरी की ‘गांधी टॉक्स‘

By Anuj Kumar | Updated: January 20, 2026 • 9:33 AM

मुंबई । किशोर पांडुरंग बेलेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गांधी टॉक्स (Gandhi Taux) में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी पहली बार अभिनेता विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। अदिति फिल्म के रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म को वह अपने करियर के सबसे अनोखे और खास प्रोजेक्ट्स में से एक मानती हैं।

करियर का सबसे अनोखा प्रोजेक्ट मान रहीं अदिति

अदिति के मुताबिक, इस फिल्म में काम करना उनके लिए जितना चुनौतीपूर्ण रहा, उतना ही रोमांचक अनुभव भी रहा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके करियर में एक बिल्कुल अलग अनुभव लेकर आई है।

विजय सेतुपति के साथ पहली बार ऑन-स्क्रीन जोड़ी

अदिति ने बताया कि विजय सेतुपति (Vijay Setupati) के साथ यह उनका पहला ऑन-स्क्रीन सहयोग है, जबकि इससे पहले भी दोनों के साथ काम करने की बातचीत कई बार हुई थी। उन्होंने कहा कि कुछ प्रोजेक्ट्स में वे लगभग साथ आने वाले थे, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई।

‘जिंक्स’ टूटा, खास फिल्म से हुआ सहयोग

अदिति के अनुसार, अब जाकर यह ‘जिंक्स’ टूटा है और वह भी एक बेहद अलग और खास फिल्म के जरिए। उन्होंने कहा कि ‘गांधी टॉक्स’ जैसे प्रोजेक्ट के साथ यह सहयोग होना उनके लिए खुशी की बात है।

बिना संवाद की फिल्म, भावनाओं की असली परीक्षा

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह साइलेंट है और इसमें कोई डायलॉग नहीं हैं। अदिति का कहना है कि बिना संवाद के भावनाओं को दर्शकों तक पहुंचाना आसान नहीं होता, लेकिन यही इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबसूरती भी है।

हाव-भाव और आंखों से कही गई कहानी

उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कलाकार को शांत रहकर सिर्फ अपने हाव-भाव, आंखों और भावनाओं के जरिए कहानी कहनी होती है। यह प्रक्रिया उनके लिए नई थी, लेकिन इसी ने इसे एक रोमांचक अनुभव बना दिया।

अर्थपूर्ण कहानियों का इंतजार करती हैं अदिति

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Haidri) ने कहा कि वह हमेशा गहरी, सच्ची और अर्थपूर्ण कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हैं। उनके मुताबिक, उनके अंदर आज भी एक पांच साल का बच्चा जिंदा है, जो सपने देखता है, उन पर भरोसा करता है और उन्हें पूरा करने की कोशिश करता है।

धैर्य और सही मौके का महत्व

उन्होंने माना कि अच्छे मौके बार-बार नहीं आते, लेकिन वह शिकायत करने के बजाय सही स्क्रिप्ट और सही निर्देशकों का इंतजार करना पसंद करती हैं।

अन्य पढ़े: ग्रीनलैंड पर घमासान: ट्रम्प की धमकी के बाद NATO देशों की सैन्य लामबंदी

स्टारकास्ट और संगीत भी खास

फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ में अदिति राव हैदरी के साथ विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और सिद्धार्थ जाधव अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है।

Read More :

# Latest news #Breaking News in Hindi #Carrier News #Film news #Gandhi Taux News #Hindi News #Kishore Pandurang News #Zinks News