Bollywood: सैयारा के बाद प्यार की बारिश करने आ रही हैं ये फिल्में…

By Kshama Singh | Updated: July 22, 2025 • 5:42 PM

अच्छी और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी के लिए तरस रहे थे लोग

मोहित सूरी की ताजा रिलीज ‘सैयारा’ (Saiyaara) सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। दर्शकों को यह फिल्म दिल से पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर युवाओं के ऐसे कई वीडियो छाए हुए हैं, जिनमें कोई फिल्म देखते हुए भावुक हो रहा है, तो कोई सीधा अस्पताल से IV ड्रिप के साथ ही सिनेमा हॉल पहुंच गया है। एक्शन से भरपूर फिल्मों के दौर में ‘सैयारा’ ने जिस तरह अपनी जगह बनाई है, उससे साफ है कि लोग एक अच्छी और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी के लिए तरस रहे थे

सैयारा’ की जबरदस्त कामयाबी

भारतीय दर्शकों के दिलों में हमेशा से रोमांटिक कहानियों के लिए एक खास जगह रही है। ‘सैयारा’ की जबरदस्त कामयाबी यह दिखाती है कि प्यार में पडने, दिल टूटने, रिश्तों की उलझनों और मधुर गानों से भरी क्लासिक लव स्टोरीज आज भी लोगों की सबसे बडी पसंद हैं। अगर आप ‘सैयारा’ देखकर ऐसी ही और रोमांटिक फिल्मों (Romantic Movie) की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है! आने वाले समय में बॉलीवुड में कई बेहतरीन रोमांटिक फिल्में आने वाली हैं।

धडक 2:

सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोडी सिल्वर स्क्रीन पर नीलेश और विधिशा की प्रेम कहानी लाएगी। अंतरजातीय प्रेम कहानी पर बनी यह फिल्म शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी है। यह फिल्म 1 अगस्त को बडे पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

परम सुंदरी:

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अंतरसांस्कृतिक रिश्तों पर आधारित यह रोमांटिक ड्रामा 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म अगस्त या सितंबर में रिलीज होगी। निर्देशक ने कुछ दिन पहले फिल्म का पहला लुक जारी किया था, जिस पर दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला था।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी:

जाह्नवी कपूर की एक और रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को बडे पर्दे पर रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसे बद्रीनाथ की दुल्हनिया और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्मों की तरह बताया जा रहा है।

दे दे प्यार दे 2:

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह इस फ्रैंचाइजी के दूसरे सीक्वल में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में आर। माधवन भी नजर आएंगे। इसकी 2025 के अंत में रिलीज होने की संभावना है।

आशिकी 3 (अनामित):

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ जैसी ही एक और गहरी प्रेम कहानी लगती है। फिलहाल इस फिल्म को दिवाली 2025 पर रिलीज करने की घोषणा की गई है। इस फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है।

तेरे इश्क में:

साल का अंत आनंद एल राय के निर्देशन में बनी एक गहरी लव स्टोरी के साथ होने की संभावना है। कृति सेनन और धनुष की यह फिल्म रांझणा की सीक्वल बताई जा रही है। फिल्म के पहले लुक को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन मिले थे। ‘तेरे इश्क में’ नवंबर 2025 में रिलीज होगी।

आवारापन 2:

इमरान हाशमी की ‘आवारापन 2’ की घोषणा भी हो चुकी है, जो अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। यह फिल्म 2007 में आई ‘आवारापन’ का सीक्वल है। इमरान हाशमी ने अपने जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी किया था।

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी: अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म वैलेंटाइन डे 2026 को रिलीज के लिए तैयार है। इसे समीर विधवांस डायरेक्ट करेंगे।

लव एंड वॉर:

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। भंसाली की यह फिल्म उनके करियर की सबसे महंगी और बडी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म में रणबीर और विक्की दोनों ही इंडियन आर्मी का हिस्सा होंगे। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज के लिए तय की गई है।

Read More : Bhaum Pradosh Vrat: जानें सावन के पहले भौम प्रदोष व्रत का महत्व

#Google News in Hindi Bollywood breakingnews Entertainment latestnews Love stories Saiyaara movie