Raid 2 Movie Release:अजय देवगन की ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज

By Surekha Bhosle | Updated: May 1, 2025 • 10:51 AM

कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी!

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ आज, 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म 2018 में आई हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन ने आयकर अधिकारी अमय पटनायक का किरदार निभाया था।

निर्देशक राज कुमार गुप्ता की इस फिल्म में वाणी कपूर, रितेश देशमुख और राजत कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

अपना थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद ही रेड 2 के ऑनलाइन स्ट्रीम किए जाने की उम्मीद है।

ओटीटी प्ले डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं और ओटीटी पर इसका प्रीमियर जून के एंड या जुलाई 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।

रेड 2 पहले दिन कितने करोड़ से कर सकती है ओपनिंग?

रेड 2 का काफी बज बना हुआ है. अजय देवगन की 2018 की रेड के इस सीक्वल की प्री-सेल्स ट्रेंड और मज़बूत फ़्रैंचाइज़ वैल्यू को देखते हुए, उम्मीद है कि ये फिल्म पहले दिन 15 से 17 करोड़ की नेट कमाई करेगी।

इसी के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की छावा और सलमान खान की सिकंदर के बाद तीसरी सबसे बड़ी ओपनर भी बन सकती है। 

रेड 2 कितने स्क्रीन्स पर हुई रिलीज?

रेड 2 ने आज  सिनेमाघरों में धमाकेदार दस्तक दे दी है. ये फिल्म कथित तौर पर देश भर में 3500 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है, जो इस साल की सबसे बड़ी स्क्रीन में से एक है. आज  सिनेमाघरों में धमाकेदार दस्तक दे दी है. ये फिल्म कथित तौर पर देश भर में 3500 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है, जो इस साल की सबसे बड़ी स्क्रीन में से एक है।

Read more:Andaz Apna Apna’ की रीरिलीज भी बॉक्स ऑफिस पर फेल

#Raid 2 Movie Release Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi News News in Hindi Hindi News Headlines हिन्दी समाचार Latest News in Hindi Hindi News Live Hindi Samachar Breaking News in Hindi Headlines in Hindi ताज़ा ख़बर Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ Headlines in Hindi