Akhanda 2 release delay : ‘अखंडा 2’ टली: बालैया फिल्म पर क्या पड़ेगा असर?

By Sai Kiran | Updated: December 5, 2025 • 3:11 PM

Akhanda 2 release delay : टॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्म ‘अखंडा 2’ अचानक सुर्खियों में आ गई है। कुछ ही घंटों में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को आखिरी वक्त पर टाल दिया गया, जिससे प्रशंसकों में नाराज़गी और निराशा देखने को मिल रही है।

Read also : ग्लोबल समिट की सुरक्षा इंतजामों का एडी़जी महेश भगवत ने जायजा लिया

स्टार अभिनेता बालकृष्ण अभिनीत फिल्म के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं। फिल्म प्रेमियों का कहना है कि इतने बड़े स्टार की फिल्म को आखिरी क्षणों में टालना हैरान करने वाला फैसला है। हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी चर्चाओं के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस से (Akhanda 2 release delay) संबंधित कुछ तकनीकी और प्रबंधन संबंधी दिक्कतों के चलते फिल्म की रिलीज़ टाली गई है।

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि करीब पहुंचकर रुकी ‘अखंडा 2’ आखिरकार कब रिलीज़ होगी। क्या इस देरी से फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता कम होगी या हाइप और बढ़ेगा? रिलीज़ के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी, इसे लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #BreakingNews #Hindi News Paper Akhanda 2 box office impact Akhanda 2 postponed Akhanda 2 release delay Balakrishna Akhanda sequel latestnews Telugu cinema breaking news Telugu movie postponement news Tollywood Akhanda 2 update