Latest Hindi News : अक्षरा सिंह को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला

By Anuj Kumar | Updated: October 17, 2025 • 1:22 PM

मुंबई । राजस्थान के कोटा में अपने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshra Singh) ने फैंस के बीच जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में उनके साथ सिंगर सुगम सिंह (Singer Sugam Singh) भी मौजूद थे और दोनों ने मिलकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विशेष रूप से अक्षरा ने राजस्थानी फोक सॉन्ग ‘कालयो कूद पड़यो मेळा मैं’ गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

फैंस के साथ अनोखा संवाद और सोशल मीडिया हाइलाइट्स

रेड साड़ी और सिर पर सतरंगी पगड़ी में नजर आईं अक्षरा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें उनके उत्साही फैंस उनके साथ झूमते दिखाई दिए। अक्षरा ने लिखा कि “आज कोटा में अपने लोगों से प्यार पाकर बहुत अच्छा लगा। कभी-कभी सोचती हूं कहां से कहां पहुंचा दिया आप लोगों ने। बहुत प्रेरक शक्ति दी है मुझे। जब तक हूं, साथ बनाए रखना।”

फैंस की प्रतिक्रिया और तारीफ

फैंस ने भी कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि “प्रोग्राम में बहुत आनंद आया, बस दुख इस बात का है कि आपसे मिल नहीं पाया।” जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि “कोटा दशहरा मेला 2025 में सच में भौकाल मचा दिया, गर्द उड़ा दिया।”

वर्क फ्रंट और आने वाले प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा की फिल्म ‘रूद्रशक्ति’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनके साथ विक्रांत सिंह राजपूत ने अभिनय किया। यह फिल्म पिछले जन्म के रिश्ते पर आधारित एक प्योर लव स्टोरी है और दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके अलावा, अक्षरा निरहुआ के साथ ‘सात फेरे चार वचन’ और ‘अम्बे है मेरी मां’ में भी नजर आएंगी। इन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब ट्रेलर रिलीज होने वाला है।

हिट गानों से फैंस का दिल जीता

अक्षरा ने अपने गानों से भी फैंस का दिल जीता है। उनके हिट गानों में ‘करवाचौथ स्पेशल सॉन्ग राम जी से विनती करीला’, ‘चल जाईब मायके’, ‘भोली सी मईया’ और ‘पटना की जगुआर’ शामिल हैं।

Read More :

# Instagram news # Vikrant Singh Rajput News #Askhara Singh News #Bhojpuri News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Singer Sugam Singh Nes