Entertainment : अक्षरा सिंह का ट्रेडिशनल लुक फैंस को खूब भा रहा है

By Anuj Kumar | Updated: August 26, 2025 • 1:54 PM

मुंबई । भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी तीन नई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका ट्रेडिशनल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में अक्षरा ग्रीन कॉटन साड़ी (Green Cotton Saree) में नजर आ रही हैं, जिस पर सफेद फूलों की नाज़ुक कढ़ाई उनके लुक को और भी आकर्षक बना रही है।

स्टाइलिश और पारंपरिक अंदाज़

साड़ी के साथ अक्षरा ने ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जो उनके पूरे गेटअप को स्टाइलिश टच देता है। माथे पर छोटी बिंदी, खुले बाल और बालों में सजे सफेद फूल उनके पारंपरिक लुक को और निखार रहे हैं।

तस्वीरों की झलक

पहली तस्वीर में अक्षरा बालों में फूल लगाती हुई हल्की मुस्कान के साथ दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह पीछे मुड़कर कैमरे की ओर देखती हैं, जो उनकी मासूमियत को बढ़ाती है। तीसरी तस्वीर में उनका शर्मीला पोज उनके नैचुरल चार्म को उजागर करता है। पोस्ट के कैप्शन में अक्षरा ने केवल एक ग्रीन हार्ट इमोजी डाला है, जो उनके लुक और मूड के साथ बिल्कुल मेल खाता है।

फैंस की प्रतिक्रिया

अक्षरा की इन तस्वीरों पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं। फैंस ने कमेंट बॉक्स में उन्हें ‘गॉर्जियस’ और ‘देसी क्वीन’ कहकर सराहा। कई फैंस ने लिखा कि अक्षरा हर लुक में बेहद शानदार दिखती हैं।

सोशल मीडिया पर सक्रियता

अक्षरा सिंह केवल एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। उनके हर नए लुक का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं। इस बार उनका ट्रेडिशनल लुक उनके फैंस के दिलों में खास जगह बना चुका है और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं।

Read More :

# Akshra Singh news # Breaking News in hindi # Green Cotton saree news # Instagram news # Latest news #Hindi News #Social media news