TRP Week 32 : टीवी की दुनिया में अनुपमा की बादशाहत कायम

By Surekha Bhosle | Updated: August 21, 2025 • 8:46 PM

‘अनुपमा’ एक बार फिर नंबर 1

TRP Week 32 : टीआरपी लिस्ट (TRP Week) एक पैमाना है, जिसके जरिए पता चलता है कि कौन सा सीरियल दर्शकों के बीच पॉपुलर है। 32वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इस बार टॉप पोजिशन पर रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ ने कब्जा किया है। एक चर्चित कॉमेडी शो ने भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बेहतर की है।

‘अनुपमा’ का फैमिली ड्रामा कर गया काम 

इन दिनों रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ (‘Anupama’) में खूब फैमिली ड्रामा चल रहा है। लगता है कि यह फैमिली एंगल दर्शकों को पसंद आया है। 32वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ सीरियल को 2.2 की टीआरपी मिली है। इस टीआरपी के साथ यह टॉप पोजिशन पर है 

दूसरे नंबर पर चर्चित कॉमेडी सीरियल, तीसरे पर रहा ये शो

32वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को जगह मिली है। इसकी टीआरपी 2.0 रही है। जल्द ही इस सीरियल में एक नई फैमिली की एंट्री भी होने वाली है। यह सीरियल लगभग 17 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसमें दिलीप जोशी जेठालाल के लीड रोल में नजर आते हैं। तीसरे नंबर पर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है। इस बार इस सीरियल की टीआरपी 1.9 है।

टीआरपी लिस्ट में कौन सी जगह पर है स्मृति ईरानी का सीरियल? 

25 साल बाद स्मृति ईरानी के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने वापसी की। जब इस सीरियल ने वापसी की तो टीआरपी लिस्ट में पहले ही हफ्ते में टॉप पर जगह बनाई। लेकिन 32वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इसको चौथा स्थान मिला है। सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की टीआरपी इस हफ्ते 1.8 है। टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ ने जगह बनाई है। इसकी टीआरपी इस हफ्ते 1.7 रही है।

अनुपमा का रियल पति कौन है?

अनुपमा के असली पति की 10 तस्वीरें, पांचवी तस्वीर देख कहेंगे ये तो वनराज से हैंडसम है अनुपमा यानी रुपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है.

रियल एज क्या है अनुपमा की?

किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जहां 47 साल की हैं, वहीं गौरव खन्ना की उम्र 42 साल है। यानि पर्दे पर दोनों भले ही पति-पत्नी का रोल करते हैं लेकिन रियल लाइफ में दोनों की उम्र में 5 साल का फर्क है।

अन्य पढ़ें:

#AnupamaaOnTop #BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MostPopularShow #RupaliGanguly #TRPWeek32 #TVRatingsIndia