Latest Hindi News : अनुराग कश्यप का बयान बोले, शाहरुख की कम्यूनिटी सिर्फ लेती है, देती नहीं

By Anuj Kumar | Updated: October 12, 2025 • 2:24 PM

मुंबई । फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ कड़े शब्दों में टिप्पणी की थी और अब उन्होंने शाहरुख खान पर विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

शाहरुख के दुबई वाले घर को बताया “जन्नत”

अनुराग कश्यप ने शाहरुख खान (Sarukh Khan) के दुबई स्थित घर को लेकर कहा कि वहां का घर उनके लिए जन्नत जैसा है, जबकि भारत में उनका बंगला “मन्नत” कहलाता है। उन्होंने कहा, “शाहरुख की कम्यूनिटी सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं। शाहरुख खान के दुबई घर को जन्नत कहा जाता है और भारत में मन्नत। इसका मतलब है कि यहां आपकी सारी मन्नतों का जवाब मिलता है।”

“शाहरुख बढ़ाते रहते हैं अपनी डिमांड”

कश्यप ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान लगातार अपनी डिमांड बढ़ाते रहते हैं और उनके मुंबई स्थित बंगले में दो और फ्लोर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर उनकी जन्नत दुबई में है, तो भारत में क्या काम है?”

“नीतियां अच्छी, लेकिन आम लोगों से दूर”

अनुराग ने आगे कहा, “शाहरुख फिल्मों में लाइन्स बोलते हैं, लेकिन अपनी जिंदगी में सामान्य लोगों के लिए कुछ नहीं करते। उनके पैलेस ऐसे हैं जहां आम लोग नहीं पहुंच सकते। हमें उनकी नेटवर्थ की चिंता क्यों करनी चाहिए?” उन्होंने कहा कि भले ही शाहरुख अच्छी बातें करते हों, लेकिन उनकी नीयत पर संदेह है।

सलमान खान पर भी दे चुके हैं विवादित बयान

यह पहला मौका नहीं है जब अनुराग कश्यप ने किसी सुपरस्टार पर निशाना साधा हो। इससे पहले उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “मेरा ओपिनियन यही है कि सलमान खान और उनका परिवार सामान्य इंसान नहीं हैं। वे प्रूवन क्रिमिनल्स हैं और बेल पर हैं। एक क्रिमिनल हमेशा क्रिमिनल होता है।”

बॉलीवुड में मचा बवाल

अनुराग के इन बयानों के बाद बॉलीवुड गलियारों में हलचल मच गई है। कई लोग उनके इस बयान को शाहरुख और सलमान दोनों के खिलाफ जानबूझकर की गई टिप्पणी मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे उनकी निजी राय बता रहे हैं।

Read More :

# Mumbai news # Salman Khan News #Anurag Kashyap News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Networth News #Sarukhan News