Latest Hindi News : कलाकारों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी जरुरी : नायरा बनर्जी

By Anuj Kumar | Updated: September 24, 2025 • 1:16 PM

मुंबई । हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस नायरा बनर्जी (Naira Banerjee) ने टीवी इंडस्ट्री के वर्क कल्चर पर खुलकर अपनी राय रखी। उनका मानना है कि लंबे समय तक शूटिंग (Shooting) करने से कलाकारों की सेहत, नींद और परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है।

कलाकारों के लिए संतुलन जरूरी

नायरा कहती हैं कि कलाकार तभी अच्छा काम कर सकते हैं जब वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हों। इसी कारण हफ्ते में एक दिन की छुट्टी या कम से कम आधे दिन का ब्रेक मिलना जरूरी है, ताकि वे अपने परिवार और निजी जीवन के लिए समय निकाल सकें।

“बिना आराम किए कोई भी कलाकार अपने किरदार को पूरी ऊर्जा और भावनाओं के साथ नहीं निभा सकता,” नायरा ने कहा।

लंबे शिफ्ट्स का असर

टीवी इंडस्ट्री में 15-15 घंटे की शूटिंग आम हो चुकी है, जो बेहद थकाने वाली होती है। नायरा ने साफ कहा कि वह नए शो साइन करते समय यह शर्त रखती हैं कि उन्हें हफ्ते में कम से कम एक दिन की छुट्टी जरूर मिले।

करियर और शर्तें

नायरा ने बताया कि अगर रोल दमदार हो, शूटिंग की जगह नजदीक हो जैसे फिल्म सिटी, डायरेक्टर अच्छा हो, चैनल भरोसेमंद हो और मेहनताना संतोषजनक हो, तभी वह टीवी शो करने के लिए तैयार होंगी।

अलग पहचान हर प्लेटफॉर्म पर

नायरा ने टीवी, साउथ इंडियन फिल्म्स (South Indian Films) और वेब सीरीज तीनों में काम किया है। इससे उन्हें कभी सिर्फ टीवी या सिर्फ साउथ की एक्ट्रेस नहीं कहा गया। हर प्लेटफॉर्म की अपनी खास ऑडियंस है और उन्हें एक्टिंग से गहरा लगाव है

“मैं हर उस काम को करना चाहती हूँ जो मुझे एक कलाकार के तौर पर चुनौती दे,” उन्होंने कहा


न्यारा बनर्जी कौन हैं?

न्यारा बनर्जी , जिन्हें न्यारा एम बनर्जी के नाम से भी जाना जाता है (जन्म 14 मई 1987 ), क भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्यतः तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों के साथ-साथ हिंदी टेलीविजन में भी काम करती हैं।

Read More :

# Shooting News # South Actress News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Naira banajree News #TV News