अक्षय कुमार की कन्नाप्पा जिसमें वो बने हैं भगवान शिव
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अगर खान को एक तरफ कर दें तो अजय देवगन-अक्षय कुमार सबसे बड़े एक्टर्स (Actors) में गिने जाते हैं। दोनों साथ में भी फिल्में कर चुके हैं और सालों से अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करते आए हैं। अब दोनों की फिल्में एक ही साथ टकराने वाली हैं। ऐसे में एक्टर्स ने एक दूसरे को अपनी बधाई भेजी है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कन्नाप्पा जिसमें वो भगवान शिव बने हैं, और देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मां जिसमें काजोल लीड रोल में नजर आएंगी। ये दोनों ही फिल्में इस शुक्रवार यानी 27 जून को रिलीज हो रही हैं।
अजय देवगन और अक्षय के बीच दोस्ताना
अक्षय कुमार ने देवगन और काजोल को टैग करते हुए लिखा, ‘यार अजय हम दोनों की पिक्चर आ रही है इस शुक्रवार। तू अपने फैंस की शुभकामनाएं कन्नप्पा को भेज दे और मैं मेरे महादेव की दुआएं, मां को। कुआ बोलता है? भाई तुम्हें और काजोल को शुभकामनाएं।” इस पर देवगन ने जवाब देते हुए लिखा है, “तू त्रिशूल लेकर आ और मैं मां का आशीर्वाद।। हम दोनों पर कृपा रहे।”
अजय देवगन को मां से उम्मीदें
अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी काजोल स्टारर फिल्म मां एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। फिल्म में काजोल को अभी तक के सबसे अलग किरदार में देखा जाएगा। फिल्म का ट्रेलर सामने आया था जिसे ऑडियंस ने पसंद किया है। अब उम्मीद इस फिल्म की कमाई पर टिकी है। अजय देवगन की शैतान बनाने वाले विशाल फुरिया ने इसे डायरेक्ट किया है।
कन्नप्पा में अक्षय
कन्नप्पा की बात करें तो ये एक तेलुगू भाषी फिल्म है जिसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक एक्सटेंडेड कैमियो में नजर आएंगे। फिल्म में उन्हें शिव के किरदार में देखा जाएगा। फिल्म में तेलुगू एक्टर विष्णु मांचू लीड रोल में दिखेंगे। इस फिल्म को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है। 27 जून को ये दोनों ही फिल्में धमाका करने वाली हैं।
- Kolkata stadium vandalism : कोलकाता में मेसी कार्यक्रम में हंगामा फैंस को एक झलक भी नहीं मिली
- Breaking News: Dollar-Rupee: रुपया रिकॉर्ड गिरावट, डील पर नजरें
- News Hindi : पंचायत चुनाव नतीजों से कांग्रेस का पतन शुरू: केटीआर
- Auction players list : IPL 2026 नीलामी: किस देश के सबसे ज्यादा खिलाड़ी? भारत 244 के साथ नंबर 1…
- Amritsar bomb threat : अमृतसर में बम धमकी से हड़कंप: छह स्कूल बंद, पुलिस अलर्ट…