Bollywood : मानुषी छिल्लर के अगले प्रोजेक्ट को लेकर बढ़ी उत्सुकता

By Anuj Kumar | Updated: August 27, 2025 • 12:02 PM

मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhiler) अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक बिहाइंड-द-सीन्स (BTS) तस्वीर साझा की, जिसने फैंस की जिज्ञासा और बढ़ा दी है।

‘हाउसफुल’ कैप्शन ने बढ़ाई चर्चा

तस्वीर में विशाल प्रोडक्शन सेट, लाइटिंग रिग्स और क्रू की व्यस्त तैयारियां दिखाई दे रही हैं। मानुषी ने कैप्शन लिखा— “यह एक हाउसफुल है”, जिसे फैंस किसी मज़ेदार टीज़र की तरह देख रहे हैं।

पिछली फिल्मों से बनाई पहचान

मानुषी ने पिछले साल ‘मालिक’ और ‘तेहरान’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का सबूत दिया था। अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को चुनने की वजह से उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

फैंस के कयास— फिल्म, वेब सीरीज़ या फैशन कमर्शियल?

सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह किसी हाई-कॉन्सेप्ट वेब सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है या फिर किसी पीरियड ड्रामा का। वहीं कुछ फैंस मान रहे हैं कि यह किसी लग्ज़री फैशन ब्रांड या हाई-एंड म्यूज़िक वीडियो का शूट भी हो सकता है।

आधिकारिक ऐलान का इंतजार

हालांकि मानुषी या उनकी टीम की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इतना तय है कि वह सोशल मीडिया के जरिए उत्सुकता बनाए रखने का हुनर बखूबी जानती हैं


मानुषी छिल्लर कौन हैं?

मानुषी छिल्लर एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता हैं। उन्होंने 2017 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज” से की। वह मेडिकल में एमबीबीएस की डिग्री रखती हैं और दिल्ली की एक स्कूल टॉपर भी थीं। 

मानुषी छिल्लर के बाद मिस इंडिया कौन बनी?

पहली बार 1966 में रीता फरिया ने ये ताज पहना। फिर 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी, 2000 में प्रियंका चोपड़ा, और 2017 में मानुषी छिल्लर ने ये खिताब अपने नाम किया। रीता फरिया (1966)- पहली भारतीय और पहली एशियाई जिसने मिस वर्ल्ड जीता।

Read More :

# Bollywood news # Breaking nes in hindi # Film news #BTS news #Hindi News #Latest news #Manushi Chhiler news #Social media news