Bollywood : दीपिका कक्कड़ कैंसर से लड़ रही जंग, पोस्ट में दिखा मायूसी

By Anuj Kumar | Updated: August 19, 2025 • 2:31 PM

नई दिल्ली। ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkad) इन दिनों कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। पिछले दो महीने से एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट चल रहा है। दीपिका ने पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर था जो कैंसर का रूप ले चुका था। करीबन दो महीने पहले एक्ट्रेस की लिवर कैंसर (Liver Cancer) की सर्जरी हुई थी और तब से उनका इलाज जारी है। मीडिया रिपोर्ट (Media Report) के मुताबिक दीपिका और शोएब ने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को बताया था कि एक्ट्रेस को दोबारा कैंसर होने का खतरा है जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें डेढ़ साल तक कैंसर का पूरा इलाज कराने की सलाह दी है। दो महीने से लिवर कैंसर से जंग लड़ रहीं दीपिका अपने ब्लॉक के जरिए फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं।

पिछले महीने थेरेपी शुरू हुई थी जिसके साइड इफेक्ट हो रहे हैं

उन्होंने कहा कि पिछले महीने उनकी थेरेपी शुरू हुई थी जिसके साइड इफेक्ट हो रहे हैं। थेरेपी की वजह से एक्ट्रेस के बाल झड़ रहे हैं और उनके चेहरे पर रेशेस हो रहे हैं। यहां तक कि दीपिका बीमारी की वजह से अल्सर से भी जूझ रही हैं। इस जानलेवा बीमारी से जंग लड़ रहीं दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मायूस सी फोटो शेयर कर बताया कि उनका ट्रीटमेंट काफी मुश्किल है।

बिना मेकअप, डार्क सर्किल्स के साथ मायूस सी दिख रही हैं

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई इस फोटो में अभिनेत्री की परेशानी और दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है। वह बिना मेकअप, डार्क सर्किल्स के साथ मायूस सी दिख रही हैं। दीपिका ने अपनी मुर्झायी हुई फोटो के साथ एक कैप्शन लिखा जिसमें लिखा- कुछ-कुछ दिन जब इलाज कठिन हो जाता है, तो आसान से आसान चीजें भी मुश्किल लगने लगती हैं। दीपिका ने कहा कि अगले महीने उनकी सर्जरी को तीन महीने पूरे हो जाएंगे जिसके बाद उनके स्कैन होंगे और वो बस उम्मीद करती हैं कि सबकुछ ठीक हो। बता दें दीपिका कक्कड़ ने अपने 39वें जन्मदिन पर अपने फैंस के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा था। उन्होंने हर मुश्किल हर कठिन समय में उनसे प्यार करने और उनका साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया था

दीपिका कक्कड़ के कितने बच्चे हैं?

दीपिका कक्कड़ के बेटे रुहान दो साल के हो चुके हैं। बेटे के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने बच्चे को ‘मजबूत’ बताया है।

दीपिका कक्कड़ को कौन सी बीमारी है?

दीपिका कक्कड़ ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई के बाद शेयर किया अपना पहला हेल्थ अपडेट। 14 घंटे की सर्जरी, लिवर का हिस्सा हटाना पड़ा। दूसरे स्टेज का कैंसर था, लेकिन समय पर इलाज और आप सबकी दुआओं ने कमाल कर दिया।

Read more : National : भारत की तीन बड़ी जरुरतों को पूरा करेगा चीन

# Bollywood news # Breaking News in hindi # Deepika news # Hindi news # Liver Cancer news # Social media news #Latest news