मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और आलिया भट्ट, दोनों ही इंडस्ट्री की बड़ी हिरोइनों में से एक हैं। फिल्मों में काम करने के साथ-साथ दोनों हिरोइनें बड़े-बड़े ब्रांड्स के प्रचार भी करती हैं। हाल ही में अमेरिकी कपड़ों की कंपनी लेवी ने आलिया भट्ट (Aliya Bhat) को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambesdor) घोषित किया। आलिया भट्ट ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर किया।
आलिया का वीडियो और कैप्शन
आलिया ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- “कभी-कभी सबसे स्वाभाविक फिटिंग भी सबसे खास सफ़र में बदल जाती हैं। लेवी के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में इस सफ़र में कदम रखने के लिए उत्साहित हूं।”
दीपिका के फैंस ने किया टारगेट
आलिया के इस पोस्ट पर दीपिका पादुकोण के फैंस ने जमकर कमेंट किए। कई यूजर्स ने कहा कि आलिया दीपिका से जलती हैं। दरअसल, आलिया से पहले दीपिका इस ब्रांड की एंबेसडर थीं।
सोशल मीडिया पर आलोचना
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “ये और कितना दीपिका को कॉपी करेगी।” दूसरे ने लिखा- “आलिया और कटरीना से आपकी जलन अजीब है।” तीसरे ने लिखा- “आप दीपिका से हर चीज छीन लेती हैं।” वहीं कुछ ने कहा- “दीपिका जैसी बात नहीं है।” आलिया भट्ट के फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार रॉकी रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था।
दीपिका के कितने बच्चे हैं?
दीपिका और रणवीर ने शादी के करीब छह साल बाद पहले बच्चे का स्वागत किया है। दीपिका अपनी बेटी के साथ क्वालिटी समय बिता रही हैं। मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं।
दीपिका पादुकोण ने कितनी पढ़ाई की है?
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं। जानकारी दे दें कि दीपिका पादुकोण ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु से कंप्लीट की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण 12वीं पास हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए दाखिला तो लिया था लेकिन बीच में ही छोड़ दी थी।11 Feb 2025
Read More :