Latest Hindi News : Divya-दिव्या ‘सावी–जिगरा’ विवाद में फिर चर्चा में

By Anuj Kumar | Updated: November 25, 2025 • 12:55 PM

मुंबई,। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसके अलावा वह अपने बेबाक बयानों के लिए भी काफी मशहूर हैं। इस बीच अभिनेत्री फिल्म सावी (Film Savi) और जिगरा (Jigra) के बीच अनबन को लेकर फिर चर्चा में हैं, जिसे मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। अब इसे लेकर बात इतनी बड़ी कि दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग शेयर कर दी।

जिगरा को सावी की कॉपी बताने पर बढ़ा विवाद

दरअसल दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा को सावी की कॉपी बताया, जिसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मुकेश भट्ट (Mukesh Bhaat) ने दिव्या के इस स्टेटमेंट को पब्लिसिटी स्टंट बताया और कहा कि आलिया को कॉपी की जरूरत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स को मानते हुए दिव्या, मुकेश भट्ट के बयान से काफी भड़क गई, जिसके बाद उन्होंने मुकेश भट्ट के साथ हुई कॉल को लीक कर दिया।

दिव्या ने जारी किया मुकेश भट्ट के साथ फोन कॉल

खास बात ये है कि यह ऑडियो रिलीज एक्ट्रेस के बर्थडे के दिन है। दिव्या ने मुकेश भट्ट के साथ ये फोन कॉल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह मुकेश से पूछती हैं कि सावी और जिगरा के विवाद पर आपने मेरे खिलाफ बात क्यों की, क्या आपने ऐसा कहा कि मैंने कोई छिछोरी हरकत की, ये सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए मैंने किया?

इस पर मुकेश ने कहा कि उन्होंने इस बारे में किसी से बात नहीं की और ना ही कोई बयान दिया। उन्होंने कहा कि—”ये सारी प्लानिंग की गई है। मैं ऐसी हरकत क्यों करूंगा? ये तुम्हारे बर्थडे के दिन ही क्यों हुआ?”
मुकेश भट्ट ने आगे कहा कि इससे दोनों के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इंडस्ट्री लॉबिंग पर दिव्या का बड़ा बयान

दिव्या ने इस ऑडियो को शेयर करते हुए लिखा— मैं इस खुलासे से काफी हैरान हूं। हाल ही में मुझे जो पता चला, वह परेशान करने वाला और दिल दहला देने वाला है। मुझे लगता है कि यह सच्चाई दुनिया के सामने आनी चाहिए। खासकर उन कलाकारों के लिए जो लॉबिंग और गेटकीपिंग का शिकार हुए हैं।”

उन्होंने आगे लिखा—
“मेरे पास मिस्टर मुकेश भट्ट और मेरे बीच की बातचीत को सार्वजनिक करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। यह बर्ताव स्वीकार्य नहीं है। अब वक्त है कि इंडस्ट्री माफिया को सामने लाया जाए

दिव्या की राशि क्या है?

“दिव्या” नाम की राशि मेष या मीन हो सकती है, क्योंकि कुछ स्रोतों के अनुसार यह मेष राशि से संबंधित है, जबकि अन्य के अनुसार यह मीन राशि से संबंधित है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति का जन्म किस तारीख और समय पर हुआ था। 

Read More :

# Actress news # Jigra News # Publicity News #Breaking News in Hindi #Divya News #Film Savi News #Hindi News #Latest news #Mukesh Bhaat News