Bollywood : नए शो ‘तुम से तुम तक’ को लेकर चर्चा में डॉली चावला

By Anuj Kumar | Updated: August 3, 2025 • 1:36 PM

मुंबई । छोटे परदे की एक्ट्रेस डॉली चावला (Actress Dolly Chawla) इन दिनों अपने नए शो ‘तुम से तुम तक’ को लेकर चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू में डॉली ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की और बताया कि मीरा उनके असली जीवन से बिल्कुल उलट है, इसलिए यह रोल निभाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि मीरा अपने बॉस आर्या (Boss Arya) की बेहद देखभाल करती है चाहे वह ऑफिस हो, दवाइयां हों या खाना वह हर चीज पर नजर रखती है। लेकिन जब ऑफिस में अनु की एंट्री होती है, तो मीरा को उससे जलन होने लगती है क्योंकि वह नहीं चाहती कि कोई और आर्या के करीब आए।

मीरा को भी उतना ही प्यार मिलेगा, भले ही उसके निगेटिव शेड्स हों

डॉली ने यह भी कहा कि दर्शकों ने हमेशा उनके काम को सराहा है और उन्हें उम्मीद है कि मीरा को भी उतना ही प्यार मिलेगा, भले ही उसके निगेटिव शेड्स हों। उनके अनुसार, हर किरदार में चुनौती होनी चाहिए तभी उसे निभाना मजेदार होता है। उन्होंने ये भी साझा किया कि मीरा को समझने और उसमें ढलने में उन्हें समय लगा, लेकिन अब वह इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं। डॉली ने यह शो साइन करने की वजह का जिक्र करते हुए बताया कि जब प्रोडक्शन हाउस (Production House) से उन्हें कॉल आया, तो वह काफी खुश हुईं। उनके मुताबिक, यह प्रोडक्शन हाउस उनके लिए परिवार जैसा है और जब उन्हें मीरा का रोल ऑफर किया गया तो उन्होंने बिना देर किए हां कह दिया।

इस धारावाहिक में वह मीरा नाम का किरदार निभा रही हैं

चूंकि यह शो पहले ही सात भाषाओं में बन चुका है, इसलिए उन्हें परफॉर्मेंस का दबाव भी महसूस होता है, लेकिन हिंदी वर्जन को लेकर वह खासा उत्साहित हैं। ‘तुम से तुम तक’ एक ऐसी प्रेम कहानी है जो उम्र के फासले को दरकिनार करते हुए आगे बढ़ती है। डॉली का मानना है कि असल जिंदगी में भी ऐसी कहानियां होती हैं और उम्र महज एक संख्या होती है। शरद केलकर और निहारिका चौकसे के साथ डॉली इस शो में अहम भूमिका निभा रही हैं। यह शो रोजाना जी टीवी पर प्रसारित होता है। बता दें कि इस धारावाहिक में वह मीरा नाम का किरदार निभा रही हैं, जो नकारात्मक होने के बावजूद दर्शकों का ध्यान खींच रहा है

Read more : MP : सोनम, राज और अन्य आरोपितों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

# Boss Arya news # Breaking News in hindi # Film news # Production House news #Actress Dolly Chawla news #Hindi News #Latest news